Etawah: फेरों से पहले अचानक गिर पड़ा दूल्हा, इटावा में बिन दुल्हन वापस लौटी बारात बारात, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1681442

Etawah: फेरों से पहले अचानक गिर पड़ा दूल्हा, इटावा में बिन दुल्हन वापस लौटी बारात बारात, जानें पूरा मामला

Etawah News: यूपी के इटावा से एक मामला सामने आया है, जहां शादी में दूल्हा (Groom) अचानक मिर्गी का दौरा खाकर गिर गया. इसके बाद दुल्हन (Bride) ने शादी करने से इनकार कर दिया.

Etawah: फेरों से पहले अचानक गिर पड़ा दूल्हा, इटावा में बिन दुल्हन वापस लौटी बारात बारात, जानें पूरा मामला

इटावा: आपने ऐन वक्त पर शादी टूटने के कई किस्से सुने होंगे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आया है, जहां फेरों से पहले दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह चक्कर खाकर गिर गया. बताया जा रहा है यह देखकर दुल्हन ने शादी रचाने से मना कर दिया. काफी देर तक दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा. फिलहाल, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बसरेहर क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक, बारात वापस लौटने का यह पूरा मामला बसरेहर क्षेत्र का है. यहां के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी औरैया के रहने वाले लड़के से तय की थी. मंगलवार शाम को धूमधाम से बारात आई. इस दौरान बारातियों ने जमकर नागिन डांस भी किया. द्वारपूजा के बाद जयमाल हुई. इस दौरान सभी बाराती और घराती खुश थे. इसके बाद फेरों का समय हुआ और वर-वधू दोनों शादी की रस्म के लिए पहुंचे.

Bahraich: बहराइच में वोट डालने जा रहे युवक पर हिस्ट्रीशीटर ने ताना असलहा, पीड़ित ने दी तहरीर

फेरों से पहले गिरा दूल्हा
बताया जा रहा है, यहां फेरों से पहले दूल्हे को मिर्गी पड़ गया और वह चक्कर खाकर गिर गया. दूल्हे के बेहोश होते ही मौके पर हड़कंप मच गया. इसके बाद दूल्हे को होश में लाने के लिए कवायद शुरू हुई. दू्ल्हे की बीमारी का पता चलने के बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. दुल्हा पक्ष के लोग सुबह तक दुल्हन और उसके घरवालों को मनाते रहे लेकिन वह नहीं माने. दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्हें पहले दूल्हा पक्ष की तरफ इस बारे में कुछ नहीं बताया गया. इसके बाद लड़के वालों को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा.

शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, डीएम ने शिक्षा विभाग को दिया यह निर्देश, देखें Video

 

Trending news