Home Remedies: पलकों और आइब्रो को घना बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1225660

Home Remedies: पलकों और आइब्रो को घना बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

 घनी पलकें और आइब्रो वाली लड़कियां बेहद खूबसूरत लगती हैं. यही वजह है कि सभी की चाहत होती है कि उनकी पलके घनी हों. इन नेचुरल तरीकों को अपनाकर आप इन्हें घना बना सकते हैं. 

Home Remedies: पलकों और आइब्रो को घना बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies: लड़कियों की खूबसूरती में उनकी आंखों का बड़ा योगदान होता है. घनी पलकें और आइब्रो वाली लड़कियां बेहद खूबसूरत लगती हैं. यही वजह है कि सभी की चाहत होती है कि उनकी पलके घनी हों. लेकिन सवाल यह उठता है कि कैसे? मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स काफी मंहगे होते हैं साथ ही कई बार इनके साइड इफेक्ट भी होते हैं, जिसकी वजह से लड़कियां इसका इस्तेमाल नहीं कर पाती. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपनी पलकों और आइब्रो को नेचुरल तरीकों से घना बना सकते हैं. 

1. पेट्रोलियम जेली

सामग्री 
1/2 छोटा चम्‍मच पेट्रोलियम जेली 
2 ड्रॉप विटामिन-ई ऑयल 

उपयोग की विधि
पेट्रोलियम जेली में विटामिन-ई ऑयल मिक्‍स करें और इसे एक कांच के डिब्बे में बंद कर लें. अब मस्कारा वाले ब्रश का इस्तेमाल करते हुए इस‍ मिश्रण को पलकों और आइब्रो पर लगाएं. आप दिन में कम से कम 2-3 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

2. जैतून का तेल

सामग्री 
1/2 छोटा चम्‍मच जैतून का तेल 
1 चम्मच ग्रीन-टी का पानी 
 
उपयोग की विधि
पानी में ग्रीन-टी को मिक्स करके कुछ देर के लिए रख दें और फिर पानी को छान लें. इस पानी में जैतून का तेल मिक्स करें. अब मस्कारा वाले ब्रश की मदद से आप इस मिश्रण को पलकों और आइब्रो पर लगाएं. आपका इसका प्रयोग रोज कर सकते हैं. 

वीकेंड में अगर आप भी करना चाहते हैं पैसों की बचत, तो Delhi-NCR की ये जगह हैं जबरदस्त!

3. अरंडी का तेल 

सामग्री 
1/2 छोटा चम्‍मच अरंडी का तेल 
1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल 

उपयोग की विधि
एक बाउल में अरंडी का तेल, नारियल का तेल और थोड़ा सा काजल मिक्‍स कर लें. इस मिश्रण को आप मस्कारा की मदद से पलकों और आइब्रो पर लगाएं. रात में सोने से पहले इसे लगाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. 

4. लेमन पील ऑयल

सामग्री 
एक नींबू का छिलका
दो कप जैतून या अरंडी का तेल

उपयोग की विधि
नींबू के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और दो-तीन दिन के लिए इसे जैतून या अरंडी के तेल में भिगो कर रख दीजिए. 3 दिन के बाद इस मिश्रण को रोज सोने से पहले अपने पलकों और आइब्रो पर लगाएं. रोज सोने से पहले आप ऐसा कर सकते हैं.  

Namak ke Totke: एक चुटकी नमक का टोटका बदल देगा किस्मत, हो जाएंगे मालामाल और घर में बरसेंगे पैसे ही पैसे

5. विटामिन-ई

सामग्री
एक विटामिन-ई कैप्सूल

उपयोग की विधि
एक विटामिन-ई कैप्सूल से उसका तेल निकालकर रोज रात को सोने से पहले अपनी पलकों और आइब्रो पर लगाएं. कुछ दिनों में आपकी पलकों के बाल घने हो जाएंगे. 

Watch live TV

Trending news