Sapna Choudhary Anticipatory Bail Plea Rejected: फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल, अपने डांस प्रोग्राम को रद्द करने और फिर उसके टिकट का पैसा वापस भी न करने के केस में 2019 से सपना चौधरी वॉन्टेंड हैं. अब उनकी अग्रिम जमानत अर्जी भी कोर्ट ने खारिज कर दी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत (Special Court of Prevention of Corruption Act) ने सुनवाई के दौरान कहा है कि आरोपी सपना चौधरी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गई है. ट्रायल कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में भी लिया है, लेकिन सपना चौधरी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुईं. ट्रायल कोर्ट से उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी है. ऐसे में अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर करने का कोई आधार नहीं बनता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच कुर्क हुआ मुख्तार अंसारी का गजल होटल, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


इनके खिलाफ भी चार्जशीट फाइल
साल 2019 की जुलाई को इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ एक शख्स ने विश्वास का हनन और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद चार्जशीट फाइल हुई थी. इसके बाद 20 जनवरी 2019 को इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर जुनैद अहमद, अमित पांडेय, रत्नाकर उपाध्याय और इवाद अली के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल हुई थी. 


वारंट कैंसल करने के लिए दायर की थी अर्जी
जानकारी के मुताबिक, 2021 के सितंबर की शुरुआत में ही सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी गई थी. लेकिन, सपना कोर्ट में पेश नहीं हुईं. ऐसे में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. फिर सपना ने वारंट कैंसल करने की सिफारिश की. ट्रायल कोर्ट की ओर से यह अर्जी भी खारिज कर दी गई. अब अगली सुनवाई में सपना चौधरी समेत सभी आरोपियों पर आरोप तय होने हैं.


400 करोड़ रुपये लोन घोटाले में PNB की बर्खास्त मैनेजर प्रियदर्शिनी अरेस्ट, गिरफ्तार होने वाली पहली बैंक अधिकारी


मामला 2018 का है
जानकारी के मुताबिक, साल 2018 के 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन सपना चौधरी का प्रोग्राम था. दोपहर 3.00 बजे होने वाले इस कार्यक्रम की सारी टिकटें बुक हो गई थीं. हजारों में दर्शक आने वाले थे. ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 300 रुपये में एक टिकट बेचा गया था. लेकिन, दोपहर बीत गई, रात के 10.00 बज गए और सपना नहीं आईं. इसके बाद दर्शकों ने हगांमा कर दिया. 


अगले दिन दर्ज कराई गई एफआइआर
बताया जा रहा है कि आयोजकों ने टिकट का पैसा भी लोगों को वापस नहीं किया. अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को इस मामले की रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज कराई गई थी.


WATCH LIVE TV