गांव में अधिकांश किसान सब्जी की खेती करके अपना घर चलाते हैं. विभूति कुशवाहा भी इनमें से एक हैं, वो भी इसी गांव में रहते हैं.
Trending Photos
पवन कुमार मिश्र/कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में सब्जी की खेती ने एक किसान विभूति कुशवाहा की जीवन में खुशहाली भर दी. विभूति सब्जियों की खेती कर लाखों रुपये कमाते हैं. खेती के पैसों से ही उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर उनका भविष्य भी संवारा है. वहीं, उनकी तरक्की को देखते हुए गांव के बाकी किसान भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़े हैं. इससे उन्हें लाखों की आमदनी हो रही है.
UP Scholarship 2021: आवेदन करने से चूके स्टूडेंटस को योगी सरकार ने दिया दूसरा मौका, यहां देंखे डिटेल
खुद को आत्मनिर्भर बनाया
कुशीनगर ग्राम सपहा के टोला हुड़वा की पहचान सब्जी की खेती करने वाले गांव के रूप में की जाती है. गांव में अधिकांश किसान सब्जी की खेती करके अपना घर चलाते हैं. विभूति कुशवाहा भी इनमें से एक हैं, वो भी इसी गांव में रहते हैं. विभूति कुशवाहा 3 दशक पहले सब्जी और गन्ने की खेती शुरू की थी. खेती से उन्होंने न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की. उनकी कामयाबी देख अन्य किसानों ने भी अपने खेतो में सब्जियों की खेती करनी शुरू कर दी है.
Indian Railways: फेस्टिव सीजन में घर जाना होगा आसान, आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
खेती के बल पर खरीदी जमीन
1990 में गन्ने की खेती के लिए पूरे जोन में नंबर 1 आने पर विभूति कुशवाहा को इनाम दिया गया था. गन्ना विकास विभाग ने उन्हें सिंचाई करने वाले भारत इंजन एवं मेशी ट्रैक्टर का कल्टीवेटर दिया था. विभूति ने सब्जी और गन्ने की खेती के बल पर ही 6 बीघा जमीन खरीदी थी. इस वक्त उनके पास साढ़े आठ बीघे जमीन है. सभी जमीनों पर अब आधुनिक खेती की जाती है. इस समय विभूति ने अपने खेतो में सूरन, बैगन और गन्ने के साथ गोभी भी लगाई है.
बेटों को दिलाई उच्च शिक्षा
विभूति ने हाईस्कूल पास करने के बाद सब्जी की खेती शुरू कर दी थी. परंपरागत लीक तोड़ते हुए नए तरीके एवं नए प्रयोग से खेती शुरू की, तो तस्वीर बदल गई. खेती के बल पर ही किसान विभूति ने अपने लड़कों को उच्च शिक्षा दिलाई. विभूती के तीन बड़े लड़के उनके साथ खेती में हाथ बंटाते हैं. वहीं, दूसरे नंबर का लड़का एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर टाडा में चिकित्साधिकारी के पद पर पोस्टेड है. छोटा लड़का एमएससी और टेट क्वालीफाई कर नौकरी की तलाश में है.
काम की खबर: इन फोन एप से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जल्द ऐसे करें ठीक
सब्जी और गन्ना की खेती विभूति कुशवाहा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है. पूरे साल अलग-अलग तरह की सब्जियों की लहलहाती फसल उनके खेतों की शोभा बढ़ाती है. खेती से इनकी तरक्की देख गांव के बाकी किसान गन्ने और हरी सब्जी की खेती कर रहे हैं. साथ ही गांव में खेती प्रमुख व्यवसाय बन गया है. यहां के किसानों को खेती से प्रति वर्ष लाखों रुपये की आय मिलती है. इस खेती के प्रति आकर्षण ने बढ़ती बेरोजगारी पर भी अंकुश लगाया है.
WATCH LIVE TV