अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: उन्नाव में चांदी चोर दारोगा (Daroga) का मामला सामने आए अभी कुछ ही दिन बीते थे कि अब ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक मोटरसाइकिल चोर दारोगा की तस्वीरे सामने आई हैं. बताया जा रहा है यहां चोरी की मोटरसाइकिल से एक दारोगा जी अपनी सरकारी ड्यूटी कर रहे थे. इसके बाद दारोगा जी ने तुरंत बाइक को थाने में खड़ा कर दिया. आपको भले ही यह मामला अजीबोगरीब लग रहा हो मगर जब लोगों को इसका पता चला तो उनका सिर भी चकरा गया. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है दारोगा जी जिस मोटरसाइकिल को चला रहे थे वह साल 2019 में चोरी हुई थी. बाइक के मालिक ने 12 नवंबर 2019 को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बाइक मालिक लगातार पुलिस से बाइक ढूंढने की गुहार लगाता रहा, उसको उम्मीद थी की शायद उसकी मोटरसाइकिल मिल जाए. मगर खून पसीने की कमाई से खरीदी गई मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला. पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काटता रहा और ऐसे तीन साल बीत गए, मगर मोटरसाइकिल नहीं मिली.


Jaunpur: फर्जी जिला जज ने डीएम को दिखाई धाक, पड़ गए लेने के देने, जानें पूरा मामला


पीड़ित ने आईजी से लगाई गुहार


तीन साल बाद दारोगा का बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ. बताया जा रहा है कमालगंज थाने में तैनात दारोगा कैलाश बाबू चोरी की बाइक चला रहे थे. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और अपनी मोटरसाइकिल पहचान ली. जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर और अन्य जानकारी पीड़ित की बाइक की ही हैं. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने आईजी को घटना से अवगत कराया और अपनी मोटरसाइकिल दिलाने की गुहार लगाई है.


शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, डीएम ने शिक्षा विभाग को दिया यह निर्देश, देखें Video