लखनऊ PGI के OT में लगी आग, 2 मरीजों की मौत, एक्शन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2016697

लखनऊ PGI के OT में लगी आग, 2 मरीजों की मौत, एक्शन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Lucknow PGI Fire : लखनऊ से एक दर्दनाक हादसे की खबर है. यहां पीजीआई हॉस्पिटल में लापरवाही की इंतहा हो गई. ऑपरेशन थियेटर में आग लगने की वजह से उपचार कराने आए एक मरीज की जलकर और एक की दम घुटने से मौत हो गई है. 

लखनऊ PGI के OT में लगी आग, 2 मरीजों की मौत, एक्शन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

मयूर शुक्ला/लखनऊ :  प्रदेश की राजधानी के PGI में बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज की ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से जलकर मौत हो गई. डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मामले में सख़्त कार्रवाई होगी और दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा.डायरेक्टर पीजीआई आरके धीमन का कहना है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑपरेशन थियेटर-1 मे अपराह्न 12.40 पर मॉनिटर में स्पार्किंग होने के कारण आग लग गई. आग पहले वर्क स्टेशन पर और फिर OT मे फैल गयी. Institute fire system तुरंत सक्रिय हुआ और Hydrant System का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया. वहां मौजूद सभी मरीजों को Post Operative ICU मे shift किया गया. एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी, उसे बचाया नहीं जा सका. साथ ही एक बच्चे को, जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, अत्यधिक धुएं के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस ICU में लाकर resuscitate  किया गया, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाये. मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Trending news