शाम को खेलते हुए गायब हो गईं 3 बच्चियां, अभी तक नहीं लग सका पता, पुलिस जांच में जुटी
Firozabad Girls gone Missing: मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे की रेलवे कॉलोनी और नगला हैंडल का है. यहां की तीन छात्राएं शनिवार देर शाम लापता हो गई हैं. रेलवे कॉलोनी निवासी हिमांशी (13), उसकी सहेली प्रगति (12) और गुनगुन (13) सातवीं क्लास की स्टूडेंट्स हैं...
प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में बीती शनिवार देर शाम रेलवे कॉलोनी से तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं. तीनों छात्राएं अलग-अलग स्कूलों में पढ़ती हैं. उनका लापता होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल रूप से पुलिस उनकी तलाश में जुट गई और हर इलाके में जांच करने लही. हालांकि, देर रात तक छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला.
'पीले पंजे' का कहर जारी, बाबा के बुलडोजर ने कीं 42 अवैध दुकानें ध्वस्त, इलाके में हड़कंप
रेलवे कॉलोनी में खेलते देखी गई थीं बच्चियां
मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे की रेलवे कॉलोनी और नगला हैंडल का है. यहां की तीन छात्राएं शनिवार देर शाम लापता हो गई हैं. रेलवे कॉलोनी निवासी हिमांशी (13), उसकी सहेली प्रगति (12) और गुनगुन (13) सातवीं क्लास की स्टूडेंट्स हैं. तीनों ही अलग-अलग स्कूलों में पढ़ती हैं. लोगों ने आखिरी बार इन तीनों को शनिवार शाम करीब 5.00 बजे रेलवे कॉलोनी में खेलते देखा था.
अगर आपका डॉगी रोड पर फैलाएगा गंदगी तो योगी सरकार करेगी कार्रवाई, जारी हुआ आदेश
रात 9.30 बजे मिली पुलिस को खबर
आशीष तिवारी, एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ने जानकारी दी कि रात 9.30 बजे पुलिस को बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली थी. बताया गया कि ये बच्चियां करीब 6.00 बजे गायब हो गई हैं. जब काफी देर तक तीनों बच्चियां घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं लग सका. इसके बाद 9.30 बजे शिकोहाबाद थाने पहुंचे परिजनों ने छात्राओं के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. एक साथ तीन छात्राओं के लापता होने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गई. छात्राओं के बारे में जानकारी ढूंढने की कोशिशों में लग गई.
WATCH LIVE TV