अगर आपका डॉगी रोड पर फैलाएगा गंदगी तो योगी सरकार करेगी कार्रवाई, जारी हुआ आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1192330

अगर आपका डॉगी रोड पर फैलाएगा गंदगी तो योगी सरकार करेगी कार्रवाई, जारी हुआ आदेश

सीएम योगी ने कहा पालतू कुत्ते को बाहर ले जाते वक्त साफ सफाई का ध्यान रखें. रोड पर गंदगी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फाइल फोटो.

अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुत्ता-पालकों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है. सीएम ने कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी है. सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा, कानपुर और लखनऊ के कुत्ता पालक ध्यान दें. जानवरों को रोड पर लेकर निकलते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें. ऐसा ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

लोगों को जागरूक करने के दिए आदेश 
सीएम योगी ने कहा पालतू जानवर को बाहर ले जाते वक्त साफ सफाई का ध्यान रखें. रोड पर गंदगी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम और विकास प्राधिकरण का यह कार्य है कि लोगों को जागरूक करें. उन्हें समझाएं अगर उसके बावजूद भी लोग पालतू कुत्ते को लेकर सड़क पर गंदगी करते हैं, तो इसको तत्काल रोका जाए और जागरूक किया जाए. 

पत्नियों पर बने ये जोक्स पढ़कर छूट जाएगी हंसी, पति जरूर पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

इसके बावजूद भी वह अनुपालन नहीं करते हैं, तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाए. सीएम ने साफ कर दिया है नगर निगम के अधिकारी और विकास प्राधिकरण के अधिकारी जानकारी जुटाएं कि शहर में किन-किन लोगों के पास पालतू कुत्ते हैं. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी कई बड़े आदेश जारी किए. 

इनको लौटाना होगा राशनकार्ड वरना वसूली के साथ होगी कार्रवाई, जानिए पात्रता का नियम

WATCH LIVE TV

Trending news