UP Politics 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Kesav Prasad Maurya) का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. ट्वीट के बाद अलीगढ़ कोल विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने एक विवादित बयान दिया है.
Trending Photos
अलीगढ़: आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तमाम राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इन चुनावों में बीजेपी विकास के साथ-साथ हिंदुत्व के एजेंडे पर फोकस करती नजर आ रही है. इसी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Kesav Prasad Maurya) का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के बाद अब विपक्षी पार्टियों का बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. ट्वीट के बाद अलीगढ़ कोल विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने एक विवादित बयान दिया है.
अयोध्या काशी में निर्माण जारी और इलेक्शन की तैयारी
केशव प्रसाद के मथुरा-काशी के बयान पर सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि अयोध्या काशी में निर्माण जारी और इलेक्शन की तैयारी, ये मथुरा की तैयारी नहीं, चुनाव की तैयारी है. हाजी ने कहा कि ये वो गिद्द हैं जिनको मरे हुए का मीट चाहिए और इन गिद्धों का सीजन आ रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख- ईसाई और न देश किसी के नहीं है. ये वो लोग हैं जो देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा था कि "अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है" जिसके बाद हाजी जमीर उल्लाह पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी ने अपना विवादित बयान दिया है.
बुधवार को किया था डिप्टी सीएम ने ये ट्वीट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Kesav Prasad Maurya) का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.' उन्होंने अपने ट्वीट के साथ #जय_श्रीराम, #जय_शिव_शम्भू और #जय_श्री_राधे_कृष्ण का हैशटैग भी लगाया. इससे पहले मंगलवार को भी मौर्य ने मथुरा को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या में तो मंदिर बन ही रहा है, साथ ही अब बारी है काशी और मथुरा की..
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
बता दें कि मंगलवार को भी मौर्य ने मथुरा को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या में तो मंदिर बन ही रहा है, साथ ही अब बारी है काशी और मथुरा की.
WATCH LIVE TV