Ayushman Bharat Yojana: इस कार्ड से आप करा सकते हैं फ्री में 5 लाख रुपये तक का इलाज, जानें जरूरी दस्तावेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1114658

Ayushman Bharat Yojana: इस कार्ड से आप करा सकते हैं फ्री में 5 लाख रुपये तक का इलाज, जानें जरूरी दस्तावेज

Ayushman Bharat Yojana: कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी में कहर मचा कर रख दिया था. आने वाले समय में लोगों को कोरोना को लेकर काफी चिंता भी है. ऐसे में अगर आप भी भविष्य में मुफ्त इलाज करवाना चाहते हैं, तो आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले आयुष्मान गोल्डन कार्ड को बनवा लेना चाहिए.

Ayushman Bharat Yojana: इस कार्ड से आप करा सकते हैं फ्री में 5 लाख रुपये तक का इलाज, जानें जरूरी दस्तावेज

लखनऊ: साल 2020 के बाद लोगों में एक डर बैठ गया है. कोराना वायरस महामारी ने पूरे देश-दुनिया में कहर मचाया था. हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना की रफ्तार अब कम हो गई है. साथ ही काफी संख्या में लोगों को वैक्सीन की डबल डोज लगाई जा चुकी है. जिसके वजह से अब कम ही लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी आम जनता के मन बीमारी को लेकर चिंता बनी हुई है. लोग परेशान हैं कि अगर फिर से कोरोना की लहर आती है, तो अस्पताल में भर्ती, दवा, इलाज पर काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाकर अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं.

Video: गुस्से में Shilpa Shetty ने  Rohit Shetty के हाथ पर तोड़ी कांच की बोतल, देखिए फिर क्या हुआ

कैसे होता है फ्री में कोरोना का इलाज?
कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी में कहर मचा कर रख दिया था. आने वाले समय में लोगों को कोरोना को लेकर काफी चिंता भी है. ऐसे में अगर आप भी भविष्य में मुफ्त इलाज करवाना चाहते हैं, तो आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले आयुष्मान गोल्डन कार्ड को बनवा लेना चाहिए. इस कार्ड को बनवाने से आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है. इस कार्ड के होने सो आप 5 लाख रुपये तक के इलाज फ्री में करवा सकते हैं. इसमें आप कोरोना वायरस बीमारी से संबधित इलाज भी करवा सकते हैं. 

ऐसे बनवा सकते हैं कार्ड
आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पब्लिक सर्विस सेंटर पर जाना होता है. यहां जन सेवा सेंटर अधिकारी द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा. इस पूरे प्रोसेस के बाद 15 दिन के अंदर आपके नाम का कार्ड जारी कर दिया जाता है.

कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
1. राशन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. मोबाइल नंबर

ये लोग ले सकते हैं कार्ड से लाभ
इस गोल्डन कार्ड का लाभ गांव में रहने वाले लोग ले सकते हैं. जिनका मकान कच्चा है. सात ही ऐसा परिवार जिसकी मुखिया एक महिला है. इसके अलावा परिवार में अगर कोई दिव्यांग हो, दिहाड़ी मजदूर बेघर, अनुसूचित जाति/जनजाति से आते हो, जो गरीब हो वो सभी लोग इस कार्ड का लाभ ले सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news