शहर की तरक्की की खातिर नोएडा प्राधिकरण ने कोरिया की चंगवान सिटी के साथ एक समझौता किया है. सूत्रों के मुताबिक इस एमओयू (MOU) से नोएडा में निवेश के लिए कई कोरियन कंपनियों के आने की उम्मीद है. इस करार के होने से नोएडा को और भी कई फायदें होंगे. पढ़ें पूरी खबर..
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर/ लखनऊः आने वाले समय में गौतमबुद्ध नगर के नोए़डा शहर को उद्योगों की रफ्तार मिलेगी.नोएडा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. सिस्टर सिटी के लिए संगवान सिटी और नोएडा के बीच करार हुआ है. नोएडा (Noida) में औद्योगिक विकास के लिए, नोएडा और दक्षिण कोरिया की चंगवान सिटी (Changwon city South Korea) के बीच 'सिस्टर सिटी' समझौता हुआ (Sister City Agreement)है. शासन स्तर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म (virtual platform) के माध्यम से समझौते पर हस्ताक्षर हुए. लखनऊ में दोनों के बीच 'सिस्टर सिटी' के लिए समझौता ज्ञापन (memorandum of understanding) हुआ.
NCR का ट्रांसपोर्ट हब बनेगा बोड़ाकी जंक्शन, ट्रेन या बस पकड़ने नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
नोएडा की ओर से प्राधिकरण के चेयरमैन (Noida Authority Chairman) संजीव मित्तल ( Sanjeev Mittal) चंगवान सिटी की ओर से चंगवान सिटी मेयर (mayor of changwon city) हूह सुंगमू (huh sungmoo) ने एम यू समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहें. कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से दक्षिण कोरिया (South Korea) में भारत (India) की राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन (Ambassador Sripriya Ranganathan) भी शामिल हुईं.
नोएडा के औद्योगिक विकास को लगे उम्मीदों के पंख
इस समझौते से उद्योगों के विकास और बेहतरी को उम्मीदों के पंख लग गए हैं. नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक इस एमओयू (MOU) से नोएडा में निवेश के लिए कई कोरियन कंपनियों के आने की उम्मीद है. वहीं इस समझौते के अंतर्गत नोएडा की कंपनी निवेश के लिए चंगवान सिटी जाना चाहेगी तो उसकी हर तरह से मदद की जाएगी. आपको बता दें कि इंडस्ट्री में चंगवान सिटी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के तौर पर जानी जाती है.
नोएडा DM सुहास एलवाई का आदेश, क्रिसमस-डे और न्यू ईयर पर कार्यक्रमों के लिए लेनी होगी परमिशन
लाभकारी मैत्रीपूर्ण संबंधों को मिलेगा बढ़ावा
इस महत्वाकांक्षी समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने दोनों देशों के शहरों को बधाई देने के साथ-साथ, दूतावास स्तर पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों शहर पारस्परिक लाभकारी मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देते हुए मानव संसाधन, संस्कृति, पर्यटन, आर्थिक गतिविधियों आदि के क्षेत्र में आपसी आदान-प्रदान को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
WATCH LIVE TV