Ghaziabad News: बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गाजियाबाद में भयानक हादसा सामने आया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1601762

Ghaziabad News: बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गाजियाबाद में भयानक हादसा सामने आया

Ghaziabad accident: होली मनाने के बाद नहाने गए दंपति की बाथरूप में मौत, गैस रिसाव से दम घुटना बताया जा रहा है मौत का कारण. मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad News: बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गाजियाबाद में भयानक हादसा सामने आया

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के Ghaziabad से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नहाते वक्त पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. 

ऐसे हुआ हादसा
यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर अग्रेसन विहार में बुधवार को होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने गए पति-पत्नी की मौत हो गई. पुलिस की जानकारी के अनुसार नहाने से पहले दंपती ने पानी गर्म करने के लिए गैस गीजर (Gas geyser) ऑन किया था, इस दौरान गीजर में गैस रिसाव शुरू हो गया. लेकिन पति और पत्नी में से किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं गया. कुछ देर बाद तक भी जब दोनों दंपती बाथरूम (Bathroom) से बाहर नहीं आए तो उनके बच्चों ने दरवाजा खटखटा कर हाल जानने की कोशिश की, वहां का नजारा देख बच्चों के होश उड़ गए. बाथरूम में दोनों पति पत्नी बेहोश अवस्था में जमीन पर पड़े मिले. 

1 घंटे तक भी नहीं आए थे बाहर 
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार होली मनाने के बाद दीपक(40) और उनकी पत्नी शिल्पी (36) साल नहाने के लिए बाथरूम में गए थे . इस दौरान गीजर से हो रहे गैस रिसाव के कारण उनका दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घर की दूसरी मंजिल पर बने बाथरूम में नहाने गए दीपक और शिल्पी एक घंटे तक भी बाहर नहीं आए. तब जाकर इस घटना का पता चला. आनन फानन में दोनों पति और पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. 

पसोटमार्टम के लिए भेजे शव 
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों से बात कर घटना की सारी जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने दीपक और शिल्पी के शव का पंचनांमा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तो वहीं पुलिस इस घटना में दम घुटने से मौत होने का अनुमान लगा रही है. 

WATCH: भरी सड़क पर बाइक सवार के 40 लाख रुपये चोरी, CCTV वीडियो कर देगा हैरान

Trending news