Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने बाबा मछेन्द्रनाथ और उनके 17 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने 14 अगस्त को थाना नंदग्राम के घेराव की बात भी थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर....
Trending Photos
Ghaziabad News/पीयूष गौड़: गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों पर हमला करने (Ghaziabad Police) और जिंदा जलाने की कोशिश के आरोप में बाबा मछेंन्द्रनाथ पुरी (Machendranath Puri) और उनके 17 समर्थकों को जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि आत्मदाह करने जा रहे महंत को रोकने गए पुलिस की टीम पर उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी. इस दौरान दो पुलिसवाले घायल भी हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को बाबा मछेन्द्रनाथ अपने समर्थकों के साथ नंदग्राम थाने के बाहर मारपीट के एक मामले में इमरान नाम के शख्स की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. इस मामले को लेकर बाबा ने एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें वह पुलिस पर पैसे खाकर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे थे. बाबा 14 अगस्त को लोगों से थाने पर आकर घेराव करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. बाबा मछेन्द्रनाथ पुरी ने पुलिस पर जिहादियों की मदद करने और इमरान नाम के शख्स से थाना नंदग्राम पुलिस की सांठगांठ होने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गो तस्करी करने वाले सपा नेता मुजफ्फर पर कसा शिकंजा, कुर्क हुई 5 करोड़ की संपत्ति
बाबा मछेन्द्रनाथ पुलिस के समझाने और दबाव डालने के बाद थाने से हटकर हिंडन विहार स्थित मंदिर पर प्रदर्शन करने लगे. जहां बाबा ने तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. साथ ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस बाबा के मंदिर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बाबा, उनके समर्थक और पुलिसकर्मियों के बीच गर्मा-गर्मी हो गई.
पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप
आरोप है कि आत्मदाह करने जा रहे महंत को रोकने पर उनके समर्थकों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि पुलिसवालों की वर्दी भी फाड़ दी. हेड कॉन्सटेबल संजय पुंडिर और कॉन्सटेबल आयुश महामुनी का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने बाबा और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस ने बाबा समेत उनके 17 समर्थकों को जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य अज्ञात समर्थकों को भी मुकदमे में वादी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- Shamli: अंग्रेजों में ऐसा खौफ कि तीन दिन पेड़ पर लटकाकर रखा था इस क्रांतिकारी का शव
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा,"बाबा मछेन्द्रनाथ द्वारा थाने पर अपने समर्थकों के साथ इकट्ठा होकर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने बाबा और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है."
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने की संगीन धाराओं को हटाने की मांग
बाबा मछेन्द्रनाथ की गिरफ्तारी के बाद दत्ता मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उनके समर्थन मे उतर आए. जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. एसडीएम विनय कुमार और एएसपी सदर आकाश पटेल डासना मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने नरसिंहानंद सरस्वती से इस विषय में बातचीत की. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने मछेन्द्रनाथ पर लगी संगीन धाराओं को हटाने की मांग की है.
यह भी देखें- Watch: थाने के बाहर प्रदर्शन पड़ा महंगा, प्रदर्शन कर रहे बाबा मछंदर नाथ व 17 समर्थक गिरफ्तार