Ghazipur Crime News: गाजीपुर में एक अपराधी अपने शरीर पर आगे-पीछे तख्ती लटाकर पहुंचा. इस तख्ती में लिखा था कि मैं समर्पण करने आया हूं. मुझे पुलिस से बचा लीजिए. आरोपी लूट की वारदात में वांछित था.
Trending Photos
आलोक त्रिपाठी/गाजीपुर: योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफिया पर शिकंजा कस रही है. यही वजह है कि अपराधियों में खौफ साफ दिख रहा है. इसकी बानगी गुरुवार को गाजीपुर में देखने को मिली. यहां लूट की वारदात में शामिल वांछित आरोपी अपने शरीर के आगे-पीछे तख्ती लगाकर एसपी कार्यालय पहुंचा. उसकी तख्ती पर लिखा था "एसपी साहब मैं विशाल बिंद समर्पण करने आया हूं. मुझे पुलिस से बचाइए, मैं अपराध नहीं करूंगा".
एसपी ग्रामीण ने संबंधित थाने से ली घटना की जानकारी
अपराधी एसपी ऑफिस के सामने पहुंचा तो वहां मौजूद एसपी, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सीओ सदर मीटिंग कर रहे थे. जैसे ही जानकारी हुई, तो सब ऑफिस के बाहर आ गए. साथ ही उससे पूछताछ की. एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया ने संबंधित थाने से घटना की जानकारी मोबाइल के माध्यम से ली. जिसके बाद एसपी ग्रामीण ने लूट के वांछित आरोपी को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें- "पहले जनता ने मायावती का साथ छोड़ा, अब चुनाव चिन्ह भी उनसे दूर भाग रहा है"
"एसोजी टीम मुझे मार देती": आरोपी
वहीं, समर्पण करने आये लूट में वांछित आरोपी विशाल बिंद ने बताया कि पुलिस की एसोजी टीम मुझे मार देती. जिससे जान बचाने के लिए आज एसपी कार्यालय पहुंचकर आत्म समर्पण किया है. इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आज लूट के आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है. उससे पूछताछ चल रही है.
कल पुलिस ने 4 लुटेरों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि एसपी गाजीपुर के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल भांवरकोल थाने की पुलिस ने 4 लुटेरे को बसनिया गांव के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी हुई टाटा मैजिक लोडर, घटना में प्रयुक्त बोलरो वाहन, निशानदेही पर 83 कैरेट, 1 जैक व 2 तंमचा और 4 कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में दीपक बिंद, मयंक दूबे उर्फ गोलू, धनन्जय यादव, मनीष गौड को गिरफ्तार किया है. उस लूट में विशाल बिंद भी शामिल था.
यह भी पढ़ें- नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चित्रकूट के प्रशिक्षण शिविर में हो सकता है ऐलान
Malaika Arora: 48 की उम्र में भी इतनी हॉट ! देखें मलाइका की 10 मादक अदाएं