Ghazipur: अंसारी बंधुओं के भविष्य का MP-MLA कोर्ट करेगा फैसला, Alka Rai ने कहा...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1672943

Ghazipur: अंसारी बंधुओं के भविष्य का MP-MLA कोर्ट करेगा फैसला, Alka Rai ने कहा...

UP News: बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी को आज कोर्ट सजा सुना सकता है. दरअसल, 29 अप्रैल को बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय हत्‍याकांड में गाजीपुर एमपीएमएलए कोर्ट अपना फैसला आज सुना सकता है.

Ghazipur: अंसारी बंधुओं के भविष्य का MP-MLA कोर्ट करेगा फैसला, Alka Rai ने कहा...

गाजीपुर: गाजीपुर (Ghazipur) का एमपीएमएलए कोर्ट आज बड़ा फैसला सुनाने जा रहा है. बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज कोर्ट सजा सुना सकता है. दरअसल, 29 अप्रैल को बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय हत्‍याकांड में गाजीपुर एमपीएमएलए कोर्ट अपना फैसला आज सुना सकता है. इस हत्‍याकांड में गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्‍तार अंसारी आरोपी हैं. कोर्ट का फैसला गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की सांसदी भी खतरे में डाल सकता है. इस मामले में स्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी व पूर्व विधायक अलका राय ने बयान दिया है.

अलका राय ने दिया बयान
दरअसल, अंसारी बंधुओं के खिलाफ आने वाले फैसले को लेकर स्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने मुख्तार अंसारी, अफज़ाल अंसारी पर आने वाले फैसले को लेकर बयान दिया है. अलका राय ने कहा ये तो कोर्ट का मामला है, मुझे कोर्ट के फैसले पर विश्वास है. वहीं, अतीक के मामले में अलका राय ने कहा जो हुआ है वो हुआ है, लेकिन आने वाला समय मे क्या होगा वो नहीं पता. पर ये बता सकती हूं कि आनेवाला समय मे गुंडे और माफिया का राज खत्म हो जाएगा. माफिया या तो जेल में होंगे या ऊपर उठ जाएंगे.

एमपीएमएलए कोर्ट आज सुना सकता है फैसला
आपको बता दें कि अगर एमपीएमएलए कोर्ट से फैसला अंसारी बंधुओं के खिलाफ आता है, तो अफजाल अंसारी की मुसीबतें बढ़ सकती है. अगर कोर्ट से किसी भी मामले में दो साल से ज्‍यादा की सजा सुनाता है, तो मुजरिम की सांसदी-विधायकी रद्द किए जाने का कानून है. 2005 में तत्‍कालीन बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या ने मुख्‍तार अंसारी के आपराधिक इतिहास का रुख बदल दिया था. उस दिन कृष्‍णानंद राय पर 500 राउंड फायरिंग हुई थी. कृष्‍णानंद राय गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इसी हत्याकांड मामले में आज फैसला आना है.

Trending news