घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के डिब्बों को क्रेन के जरिए से उठाने का काम किया जा रहा है.
Trending Photos
मथुरा: उत्तर प्रदेश के आगरा मथुरा-दिल्ली रेलवे मार्ग पर देर रात हादसा हो गया है. मथुरा-दिल्ली ट्रैक पर देर रात सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी पर से उतर गए. इस बात जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे द्वारा कई ट्रैनों को रोक दिया गया. इस वजह से कई गाड़ियां निरस्त हो गई और करीब 10 गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आगरा-दिल्ली वाले ट्रैक पर कल रात 11 बजे 58 बोगी वाली माल वाहक गाड़ी पटरी से उतर गई। किसी भी तरह के हताहत की सूचना नहीं है। शाम तक रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा: मथुरा के CO सदर प्रवीण मलिक, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/3oLPM0UEGC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2022
रेस्क्यू का काम जारी
यह घटना शुक्रवार देर रात 11:58 बजे के आस-पास घटी है. दिल्ली के पास पलवल से मथुरा के बीच बीती रात एक मालगाड़ी (Goods Train) पटरी से उतर गई. इस घटना के बाद से रेलवे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके वजह से कई सारी ट्रेन भी कैंसिल कर दी गई है. रेलवे ने इस बात कू जानकारी ट्वीट कर दी है. यूपी मथुरा के CO सदर प्रवीण मलिक ने बताया है कि इस मालगाड़ी में सीमेंट भरा हुआ था. मालगाड़ी जैसे ही छटीकरा के समीप पहुंची अचानक मालगाड़ी के पहिए एक-एक करके पटरी पर से उतर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के डिब्बों को क्रेन के जरिए से उठाने का काम किया जा रहा है. रेलवे द्वारा मालगाड़ी डिरेल होने के कारणों की जांच की जा रही है. ताकि पता चल सके आखिर कैसे यह घटना घटी.
उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा-पलवल मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य मालगाड़ी 15 वैगन के दि.21.01.22 रात्रि समय 23.32 पर अवपथन होने से तीनों लाइन (अप,डाउन एवं तीसरी लाइन)बाधित हैं। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है।आवश्यकतानुसार गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/निरस्तीकरण किया जा रहा है। https://t.co/Mmq7PSt6TN
— North Western Railway (@NWRailways) January 22, 2022
ये ट्रेनें हुई हैं रद्द
1. गाड़ी संख्या 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस.
2. गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त रहेगी.
UPTET Exam: आज से बसों में अभ्यर्थी कर सकेंगे फ्री में सफर, रखने होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
1. गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12919 डॉ.अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22691 वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद होकर जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस अब गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर चलाई जा रही है.
3. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई जा रही है.
4. गाड़ी संख्या हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर चल रही है.
5. गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चल रही है.
6. अमृतसर से प्रस्थान कर बिलासपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा जंक्शन-टुंडला-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर-कटनी होकर चलाई जा रही है.
7. फिरोजपुर से प्रस्थान कर छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग अब वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जंक्शन होकर चल रही है.
8. गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस अब वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई जा रही है.
नोट : रूट बदलने के कारण ट्रेन लेट भी हो सकती है. ऐसे में यात्री ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए NTES/139 से या फिर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से डिटेल्स ले सकते हैं.
WATCH LIVE TV