Gorakhnath Mandir: गोरखनाथ मंदिर को फेसबुक पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे.
Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: महाराजगंज की सदर कोतवाली पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी से गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी मुबारक अली को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से दो मोबाइल सेट एवं सिम कार्ड बरामद किया है. आरोपी ने किसी पुरानी रंजिश के मामले में बदला लेने और फंसाने के लिए दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनायी थी. इसके बाद उसी फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वायरल कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों फेसबुक के एक आईडी से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. साथ ही उसी आईडी से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने इस मामले की जांच सदर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल को सौंप दी. पुलिस ने जांच के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहानिया चौधरी निवासी मुबारक को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें- Varanasi: ज्ञानवापी परिसर को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बता रहा मुस्लिम पक्ष
40 हजार ना देने पड़े इसलिए बनाया यह प्लान
मुबारक अली से जब पुलिस और साइबर सेल ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने बिजली का बिल जमा करने के नाम पर बसालत अली (जिसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई) से दो साल पहले 40 हजार रुपये लिए थे. जिसको बसालत बार-बार मुझसे मांगता था, जो उसे कतई पसंद नहीं था. इसलिए उसे फंसाने के लिये मुबारक ने बसालत के नाम से फर्जी सिम लिया. फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई. फिर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी व आपत्तिजनक टिप्पणी की. ताकि वह फंस जाये और उसे 40 हजार रुपये देने के लिए परेशान ना कर सके.
भेजा जा रहा है जेल
इस मामले में अपर पुलिस अधिक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया,"गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी फेसबुक आईडी से मुबारक अली नाम के व्यक्ति द्वारा दी गई थी. जिसे साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है."
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने की योगी की तारीफ, बोले- लंबे अरसे बाद यूपी में लागू हुई कानून व्यवस्था
यह भी देखें- Hartalika Teej 2022: जानें कब है हरतालिका तीज, इसका महत्व, पूजा मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि