12559, 12581, 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 1 जुलाई 2022 से बनारस से और 12560, 12582, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में 2 जुलाई 2022 से नई दिल्ली से अस्थायी रूप से लगाये जा रहे हैं.
Trending Photos
Indian Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए और वेटिंग क्लियर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बर्थ मिल सके. गोरखपुर से आनंद बिहार टर्मिनस को जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में रेलवे ने थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाने जा रहा है. इसके अलावा वाराणसी और गोरखपुर से खुलने वाली दिल्ली और मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों में थर्ड एसी के अतरिक्त कोच लगाने का ऐलान किया है.
हमसफर एक्सप्रेस में एक जुलाई से लगेगा 3AC का अतरिक्त कोच
12571 GKP-ANVT एक्सप्रेस में 01 जुलाई 2022 से,
12572 ANVT-GKP एक्सप्रेस में 02 जुलाई 2022 से,
12595 GKP-ANVT एक्सप्रेस में 04 जुलाई 2022 से
12596 ANVT-GKP एक्सप्रेस में 05 जुलाई 2022 से 3AC का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा.
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में लगेगा अतरिक्त कोच
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 01 जुलाई 2022 से गोरखपुर से और 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई 2022 से पनवेल से अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे.
गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस में भी लगेगा अतरिक्त कोच
15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06 जुलाई 2022 से गोरखपुर से और 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जुलाई 2022 से बांद्रा टर्मिनस से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में भी लगेंगे थर्ड एसी के 2 अतरिक्त कोच
12559, 12581, 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 1 जुलाई 2022 से बनारस से और 12560, 12582, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में 2 जुलाई 2022 से नई दिल्ली से अस्थायी रूप से लगाये जा रहे हैं. 3AC के 02 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाए जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.
WATCH LIVE TV