गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Adityanath Yogi) ने गोरखपुर शहर को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देते हुए बुधवार को हरी झंड़ी दिखाई. गोरखपुर (Gorakhpur) में गुरुवार यानि आज से इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus) चलना शुरू हो गईं हैं. जिला प्रशासन ने तय क‍िया है क‍ि जिन रूटों पर सवारियां (Passengers) कम मिलेंगी, उन पर सवारियों की संख्या की समीक्षा की जाएगी. सभी बसें नगर निगम से रवाना होंगी. बसों के संचालन के लिए 130 से ज्यादा ड्राइवर (Driver), कंडक्टर (Conductor) और अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसों के लिए 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए गए
वर्तमान में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए शहर में 3 रूट तय किए गए हैं. इन रूटों पर बसें गुरुवार से नियमित संचालित होने लगी हैं. बता दें, सुबह 5.30 बजे से रात 10 बजे तक बसें निर्धारित रूट पर दौड़ेंगी. शहर में कुल 25 बसें चलनी हैं, जिनमें से 15 आ गईं हैं, 10 बसें और आना बाकी है. महेसरा में बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाया है. 5 चार्जिंग स्टेशनों पर बसों को चार्ज किया जाएगा. लो फ्लोर बसें वातानुकूलित हैं. 


गोरखपुर शहर के फेमस टूरिस्ट प्लेस नौकायन और चिड़ियाघर तक जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलना शुरू होंगी. इसके अलावा उन रूटों पर समीक्षा की जाएगी जहां से सवारियां कम मिलेंगी. कम सवारी मिलने पर उस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाना बंद कर दिया जाएगा.


PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 2 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में नहीं आएगी 10वीं किस्त. जानें वजह


वर्तमान में तय किए गए रूट
रूट नंबर 1- मोहरीपुर से एयरपोर्ट  
श्यामनगर , मोहरीपुर चौक , खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटयाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, रेल म्यूजियम मोहद्दीपुर चौराहा, अयोध्या प्रसाद अपार्टमेन्ट, भारत पेट्रोल पम्प, अदालत रेस्टोरेन्ट, कूड़ाघाट , एम्स, केन्द्रीय विद्यालय मोड़, नन्दानगर क्रासिंग, नन्दानगर, एयरपोर्ट. इस रूट की कुल दूरी 20 किलोमीटर है, जिसके लिए 60 मिनट का समय तय किया गया है.  इस रूट पर चलने वाली बसों की संख्या  7 और कुल 18 स्टॉपेज हैं.


रूट नंबर 2- झुंगिया से रानीडीहा
झुंगिया बाजार, झुंगिया गेट, मेडिकल कालेज, मोगलहा, रेल विहार, आईटीआई चौराहा, खजांची चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, शाहपुर थाना, एचएन सिंह चौराहा, चर्तुवेदी नर्सिंग होम, खरैया पोखरा, असुरन चौक, राजकीय पॉलीटेक्निक, इंदिरा बाल विहार, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक, कमिश्नर कार्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, व्ही पार्क, मोहद्दीपुर, ओरियन माल, आरकेबीके, कूड़ाघाट, आवास विकास मेन रोड, सिंघड़िया चौराहा, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिव्य नगर, रानीडीहा. इस रूट की कुल दूरी 21 किलोमीटर है, जिसके लिए 60 मिनट का समय तय किया गया है.  इस रूट पर चलने वाली बसों की संख्या 10 और कुल 19 स्टॉपेज हैं.


रूट नंबर 3- महेसरा से नौसढ़  
श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटवाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, जलनिगम आफिस, दाउदपुर, रूस्तमपुर चौराहा, महेवा मण्डी, ट्रान्सपोर्ट नगर, अमरूद मण्डी, नौसढ़. इस रूट की कुल दूरी 16 किलोमीटर है, जिसके लिए 45 मिनट का समय तय किया गया है.  इस रूट पर चलने वाली बसों की संख्या 8 और कुल 19 स्टॉपेज हैं.


यह है प्रस्तावित किराए की दर
3 किलोमीटर- 5 रुपये
3 से 6 किलोमीटर- 11 रुपये
6 से 11 किलोमीटर- 16 रुपये
11 से 15 किलोमीटर- 21 रुपये
15-20 किलोमीटर 26- रुपये
20-25 किलोमीटर- 32 रुपये
25 किलोमीटर से ज्यादा- 37 रुपये 


WATCH LIVE TV