Greater Noida News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ग्रेटर नोएडा में घर-घर सर्वे कराएगी. ग्रेनो अथॉरिटी ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है.
Trending Photos
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट जैसी परियोजनाओं के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल प्लॉट आवंटन स्कीम के जरिये आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों के संचालन की राह आसान की है. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस स्कीम के जरिए प्लॉट आवंटन के आवेदन मांगे हैं. इसे ई-ऑक्शन के जरिये पूरा किया जाएगा. कमर्शियल प्लॉट स्कीम के तहत 2313.47 से लेकर 12000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट आवंटित होंगे. इस प्लॉट आवंटन स्कीम में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है. एसबीआई के ई-टेंडरिंग पोर्टल के जरिये प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.
ग्रेटर नोएडा के गांवों का होगा 'डोर टू डोर सर्वे'
ग्रेटर नोएडा के गांवों में औद्योगिक विकास प्राधिकरण डोर टू डोर सर्वे कराने की तैयारी है. प्राधिकरण ने लैंड ऑ़डिट और घर घर सर्वे कराने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी चुन ली है. ग्रेटर नोएडा के गांवों में ड्रोन एरियल सर्वे की तैयारी भी चल रही है. कंसल्टेंट एजेंसी को एक साल के कान्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. घर घर सूचना इकट्ठा करने, बाउंड्री डिजिटाइजेशन और सर्वे, मैपिंग व रिपोर्टिंग जैसे काम पूरे किए जाएंगे.
2.19 करोड़ से लेकर 10.17 करोड़ रुपये रहेगी ईएमडी
कमर्शियल प्लॉट आवंटन स्कीम (FAR-4.0) के जरिए ग्रेटर नोएडा के 22 प्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें सेक्टर डेल्टा-2 के 2313.47 वर्ग मीटर के 5 प्लॉट, सेक्टर अल्फा-2 के लिए 2580 वर्ग मीटर के 5 प्लॉट, सेक्टर अल्फा-2 में ही 11500 वर्ग मीटर का प्लॉट, सेक्टर इकोटेक-12 में 12000 वर्ग मीटर, टेक्नोजोन-8 में 10000 स्क्वेयर मीटर, सेक्टर 12 में 10400 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट, सेक्टर 10 में 10600 मीटर स्क्वेयर के 3 प्लॉट और सेक्टर 10 में 9250 स्क्वेयर मीटर का प्लॉट शामिल हैं. इनके लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट 2.19 करोड़ से लेकर 10.17 करोड़ रुपये के बीच निर्धारित है.