चीनी घुसपैठ मामले में बड़ा खुलासा, चाइनीज क्लब के नाम पर चल रहा था अड्डा, देह व्यापार की खबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1228802

चीनी घुसपैठ मामले में बड़ा खुलासा, चाइनीज क्लब के नाम पर चल रहा था अड्डा, देह व्यापार की खबर

Chinese Illegal Migrants: जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी सू फाई ने कई खुलासे किए. इस दौरान देह व्यापार से जुड़ी बात भी सामने आई. वहीं, ग्रेटर नोएडा के घरभरा के एक फार्म हाउस में इन चीनी नागरिकों ने अवैध बार-रेस्तरां चलाया हुआ था, जो 3 साल से चल रहा था...

चीनी घुसपैठ मामले में बड़ा खुलासा, चाइनीज क्लब के नाम पर चल रहा था अड्डा, देह व्यापार की खबर

ग्रेटर नोएडा: कुछ समय पहले चीन के नागरिक सु फाई और उसकी गर्लफ्रेंड को को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. बताया गया था कि इन दोनों का वीजा एक्सपायर हो गया था, उसके बाद भी यह लोग भारत में रुके हुए थे. वहीं, इनपर दो और चीनी नागरिकों को (जिन्हें पुलिस ने नोएडा से पकड़ा है) अपने फ्लैट में पनाह देने का भी आरोप है.

Azamgarh UP Chunav 2022: आजमगढ़ में वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी के समर्थन में उतरा पूर्वांचल का ये कद्दावर नेता, कही ये बात

हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
अब इस मामले को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ की टीम SIO और दिल्ली की IB टीम की जांच तेज हो गई है. डॉक्टर रवि नटवरलाल की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने रवि के ठिकानों पर छापेमारी कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि ठिकानों से 8 फर्जी कंपनी के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, साथ ही 40 करोड़ रुपये के कैंसल्ड चेक भी. इसे देखते हुए जांच अधिकारियों ने नेशनल सिक्योरिटी को बड़ा खतरा बताया है.

इन एंगल से भी चल रही है जांच
जांच में पाया गया है कि बात मामूली नहीं है. यहां पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध अप्रवासी (Illegal Migration) का धंधा चल रहा है. अब जांच एजेंसियां हवाला, देह व्यापार, अनैतिक कार्य और चीनी घुसपैठ के एंगल से भी इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं.

बुलडोजर कार्रवाई का दंगों से कोई संबंध नहीं, यूपी सरकार का SC में जवाब

देह व्यापार से जुड़ी बात आई सामने
जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी सू फाई ने कई खुलासे किए. इस दौरान देह व्यापार से जुड़ी बात भी सामने आई. वहीं, ग्रेटर नोएडा के घरभरा के एक फार्म हाउस में इन चीनी नागरिकों ने अवैध बार-रेस्तरां चलाया हुआ था, जो 3 साल से चल रहा था. इसमें चीनी नागरिकों के रहने, ऐश करने और लैविश लाइफ जीने के सारे इंतजाम थे. पूछताछ में यह बात सामने आई तो थाना इकोटेक पुलिस ने यहां छापेमारी की. हालांकि, इससे पहले ही चीनी नागरिक और स्टाफ वहां से फुर्र हो गया.

दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि ग्रेटर नोएडा में चीनी स्लीपर सेल तैयार किए जा रहे थे. इस क्लब को चीनी मोबाइल कंपनी के स्टाफ के लिए गेस्ट हाउस के तौर पर बुक किया गया था. वहीं, क्लब में पब चलाने के लिए पुलिस और आबकारी को भी पैसे देने का खुलासा किया गया है. ऐसे में DCP ने बीट सिपाही और दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news