GT vs MI Dream11 Prediction: गुजरात टाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल और दोनों टीमें किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
Trending Photos
GT vs MI Dream11 Prediction: 26 मई शाम सात 7.30, गुजरात टाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस क्वालिफायर मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल और दोनों टीमें किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
मैच की डिटेल
टीम - गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
तारीख - 26 मई
समय - शाम 7.30 बजे
जगह - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप
GT और MI के लिए कैसा रहा मौजूदा सीजन
गुजरात टाइंटस लीग में शीर्ष स्थान पर रही थी. टीम ने 14 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को हराकर क्वालिफायर में जगह बनाई है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों ने एक-एक मैच जीता है.
किन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो गुजरात की ओर से शुभमन गिले के बल्ले से आग की तरह रन बरसे हैं. वह अब तक 722 रन ठोक चुके हैं और 9 रन बनाते ही ओरेंज कैप पर कब्जा जमा लेंगे. गेंदबाजी में भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 26 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि राशिद दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 544 रन बनाए हैं. किशन 454 रन बनाकर दसवें नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाज में पीयूष चावला 21 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
GT vs MI Dream11 Prediction
विकेटकीपर - इशान किशन
बल्लेबाज - शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- कैमरून ग्रीन, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज - मोहम्मद शमी, राशिद खान, पीयूष चावला, आकाश मधवाल
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान - कैमरून ग्रीन
GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस मैच रद्द हुआ तो कौन खेलेगा फाइनल? समझिए पूरा गणित
गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका,राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग-11
इशान किशन, रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला.