MSG: The Messenger: गुरमीत राम रहीम ने वीडियो जारी करके, भक्तों को सुनाई जेल की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1228284

MSG: The Messenger: गुरमीत राम रहीम ने वीडियो जारी करके, भक्तों को सुनाई जेल की कहानी

सुनारिया जेल से पैरोल पर बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रह रहे संत गुरमीत राम रहीम नें अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह डेरा आवास के अंदर पेड़ पौधों को दिखाते नजर आ रहे हैं. वह अपने अनुयायियों से सुमिरन और अच्छे काम करने के लिए कह रहे हैं.

MSG: The Messenger: गुरमीत राम रहीम ने वीडियो जारी करके, भक्तों को सुनाई जेल की कहानी

कुलदीप चौहान/बागपत: सुनारिया जेल से पैरोल पर बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रह रहे संत गुरमीत राम रहीम नें अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह डेरा आवास के अंदर पेड़ पौधों को दिखाते नजर आ रहे हैं. वह अपने अनुयायियों से सुमिरन और अच्छे काम करने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में राम रहीम जेल के अंदर जाने की कहानी भी सुनाते नजर आ रहे हैं. 

Benefits of Makhana and Kishmish: मखाने और किशमिश का मेल करेगा कमाल, इतनी सारी हेल्थ परेशानियां चुटकियों में हो जाएगी दूर

आपको बता दें कि राम रहीम नें अपना वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा, "हमने आपको फादर्स डे के दिन शायरी सुनाई थी. जो आपको अच्छी लगी और हमें भी बहुत अच्छा लगा.  हमारे बच्चे मानवता और भलाई के लिए काम करते हैं. आप लोग कह रहे थे दर्शन दीजिए, हम दर्शन करना चाहते हैं, इसलिए भगवान नें सुना और शाह सतनाम जी के रहमो करम से हम तैयार रहते हैं.''

राम रहीम ने बताई जेल की कहानी 
जेल की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, "जब हम सुनारिया जेल गए थे, तो वहां बहुत ही अजीब बात हुई, क्योंकि हमें जिन लोगों ने उस रूप में देखा हुआ था जिसमें हम हेत सिंह बने हुए थे. तब लोगों ने कहा कि बाबा तो डुप्लीकेट आ गए हैं. तब हमने कहा कि भाई हम वही हैं. तब मैंने कहा- या तेरी दाढ़ी न्यू है, अड़े मेरी दाढ़ी न्यू है, तो हमने उन्हें दाढ़ी को वैसा करके दिखाया, तब जाकर उन्हें यकीन आया था."

ये 5 हेल्दी ड्रिंक बनाएंगे आपकी हड्डियों को मजबूत, कैल्शियम और विटामिन डी के हैं बेहतर विकल्प

एमएसजी फिल्म को लेकर बोले राम रहीम
उन्होंने कहा, "शाह सतनाम दाता का रहम है, इसलिए एमएसजी बना दिया है, आपकी सेवा के लिए हम सेवादार और चौकीदार हैं. हम एक बार फिर से तैयार हैं. हम संसार के लिए दुआ करते हैं, क्योंकि कहीं पर युद्ध चल रहा और झगड़े हो रहे हैं. हमारा देश और पूरा संसार इन चीजों से बचा रहे. नफरत और झगड़ों के तूफान जो उठ रहे हैं, भगवान इन तूफानों को रोक दें. भगवान सबका भला करें.

WATCH LIVE TV

 

Trending news