डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीर राम रहीम की पैरोल 17 जुलाई को खत्म हो गई. लगभग एक महीने बाद वह दोबारा सलाखों के पीछे जा रहा है. पैरोल के दौरान वह सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट और वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहा. ख़ास तौर पर दिल के आकार वाला आम दिखाकर वह पुराने अंदाज में नजर आया.
Trending Photos
कुलदीप चौहान/बागपत: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल 17 जुलाई को खत्म हो गई. उसे दोबारा रोहतक के सुनारिया जेल भेजा जा रहा है. गुरमीत राम हत्या और यौन शोषण समेत कई मामलों में सजा काट रहा है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. 17 जून को एक महीने का पैरोल मिलने के बाद बागपत के बरनावा में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में अपने परिवार के साथ रह रहा था. यह आश्रम बिनौली थाना क्षेत्र में पड़ता है.
दिल बनाकर दिया प्रेम का संदेश
पैरोल के दौरान राम रहीम ने अपने कई वीडियो जारी किये थे. इनमें वह दिल के आकार वाले आम दिखाता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में राम रहीम का यह वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है. कुछ वीडियो में वह लोगों को नशे की लत से दूर रहने के संदेश देता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जाता है कि पैरोल के दौरान उसने अपना पूरा समय परिवार के लोगों के साथ बीताया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उससे मिलने की उम्मीद लिये आश्रम पहुंच रहे थे. कई बार तो पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने लिये जगह नहीं बचती थी. हालांकि लोगों को मायूसी ही हाथ लगती थी. दरअसल, सुरक्षा कारणों से लोगों को गुरमीत राम रहीम से मिलने की अनुमति नहीं थी. हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया में वह अपने पुराने अंदाज में वीडियो और तस्वीरें साझा करता दिखा. इस दौरान उसने सत्संग को भी संबोधित किया.
जेल प्रशासन से पैरोल मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी सुरक्षा को लेकर एनओसी कोर्ट को दे दी थी. इसके चलते उसे उत्तरप्रदेश में ही रहने की शर्त पर पैरोल दी गई थी. गुरमीत को जब आश्रम लाया गया था उस वक्त उसने अपने समर्थकों से प्रशासन के आदेशों का पालन करने की गुजारिश भी की थी. गुरमीत राम रहीम को 2017 में साध्वी का यौन शोषण करने, रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और रंजीत सिंह हत्याकांड समेत कई आपराधिक मामलों में दोषी पाया गया था.
WATCH LIVE TV