हलाल उत्पादों को लेकर गाजियाबाद में 5 पर FIR, लखनऊ-कानपुर से लेकर आजमगढ़ तक छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1971786

हलाल उत्पादों को लेकर गाजियाबाद में 5 पर FIR, लखनऊ-कानपुर से लेकर आजमगढ़ तक छापेमारी

यूपी के अलग-अलग जिलों में हलाल उत्पादों पर कार्रवाई जारी है. आजमगढ़ से लेकर कानपुर तक खाद्य विभाग की कार्रवाई से हलाल सर्टिफिकेशन के जरिए प्रॉडक्ट बेचने वालों में हड़कंप मच गया.

हलाल उत्पादों को लेकर गाजियाबाद में 5 पर FIR, लखनऊ-कानपुर से लेकर आजमगढ़ तक छापेमारी

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मंगलवार को खाद्य प्रदार्थो पर हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर छापेमारी हुई है, जिसके चलते मुजफ्फरनगर जनपद में भी स्थिति मॉर मॉल पर फूड विभाग की टीम ने छापेमारी की है. यहां पर टीम ने अनाज के प्रॉडक्ट पर हलाल का सर्टिफिकेशन पाया है. जिसके बाद टीम अब उन प्रॉडक्ट को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है जिन पर हलाल का सर्टिफिकेशन पाया गया है. दरअसल शासन के आदेश पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित रेलवे रोड पर मोर मॉल पर फूड विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों पर हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर छापेमारी की है.

इस दौरान टीम ने मॉल में अनाज के प्रॉडक्ट चना ,मूंगफली और राजमा पर हलाल सर्टिफिकेशन पाया है जिसके बाद फूड विभाग की टीम अब इन प्रोडक्टों को जहां जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. वहीं अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि यह अभियान जनपद में लगातार जारी रहेगा.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर विवेक कुमार ने बताया कि ये हलाल सर्टिफिकेशन खाद्य पदार्थों को लेकर जो बैन हो रहा है, उसको लेकर हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ स्टॉकिस्ट और बिक्री तो नहीं हो रहे हैं. अगर पाए जाते हैं तो उनको जब्त किया जाएगा.

सिद्धार्थनगर

प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रॉडक्ट के बैन को लेकर सिद्धार्थनगर जिले में भी व्यापक पैमाने पर खाद विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के एक ग्रॉसरी स्टोर पर छापेमारी कर हलाल सर्टिफिकेट लगे हुए एक कंपनी के मसाले को बरामद कर उन्हें सीज किया गया. हलाल प्रॉडक्ट की बिक्री को लेकर छापेमारी की कार्रवाई के बारे में बताते हुए सिद्धार्थनगर जिले के सहायक आयुक्त खाद एवं सुरक्षा जेपी दूबे ने बताया कि सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रॉडक्ट पर बैन लगने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में करवाई की जा रही है अभी जनपद मुख्यालय के कुछ ग्रोसरी की दुकानों में छापेमारी की गई है.

हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स की तलाश में बेस्ट प्राइज में रेड
हलाल सर्टिफाइड प्रॉडक्ट की छानबीन करने निकली खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज लखनऊ के बेस्ट प्राइस में छापेमारी की. सहायक खाद्य आयुक्त शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने बेस्ट प्राइस में रखे तमाम उत्पादों की पैकेजिंग देखी. उसमें हलाल सर्टिफिकेशन का चिन्ह है या नहीं? इसकी पड़ताल की. हालांकि 2 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कोई भी ऐसा प्रॉडक्ट नहीं पाया गया जिसमें हलाल सर्टिफिकेशन का चिन्ह हो. सहायक खाद्य आयुक्त का कहना है कि लखनऊ में 6 टीम में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही हैं. अगर हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को खरीदने बेचते या उनकी स्टोरेज करते हुए कोई मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति पर 3 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही हलाल सर्टिफाइड प्रॉडक्ट मिलने पर उन्हें जब्त करके नष्ट किया जाएगा.

कानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी हलाल उत्पादों की बैन की कार्रवाई के बाद कानपुर में फ़ूड विभाग लगातार हरकत में है. जहां फ़ूड विभाग के अधिकारियों द्बारा लगातार छापेमारी की जा रही है. सोमवार को कानपुर के एक माल में छापेमारी करी गयी तो वही मगंलवार को कानपुर के बेकनगंज स्थित किराना मार्केट में छापेमारी की गयी. यहां किराना दुकानों में बेचे जा रहे छोटे छोटे प्रॉडक्ट की जांच करी गयी. छापेमारी पड़ते ही किराना मार्केट मे हड़कंप मचा गया. हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेशों के क्रम मे हलाल प्रॉडक्ट पर रोक लगाए जाने के बाद केवल जांच की जा रही है जहां पर हलाल प्रॉडक्ट मिलते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Uttarkash Tunnel में कैसे रह रहे मजदूर, देखिए बीते 10 दिनों में अबतक क्या हुआ

Trending news