UP Famous Place: कनाडा के नियाग्रा जैसा मजा सिर्फ 300 रुपये में, जानिए कैसे पहुंचे यूपी के इस वाटरफॉल तक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1251949

UP Famous Place: कनाडा के नियाग्रा जैसा मजा सिर्फ 300 रुपये में, जानिए कैसे पहुंचे यूपी के इस वाटरफॉल तक

बारिश के मौसम में आप यदि वाटरफॉल के नजारे देखने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित राजदरी देवदरी जलप्रपात आपके लिए सबसे बेहतर जगह साबित होगी. यहां अब प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया भर से सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

UP Famous Place: कनाडा के नियाग्रा जैसा मजा सिर्फ 300 रुपये में, जानिए कैसे पहुंचे यूपी के इस वाटरफॉल तक

संतोष जायसवाल/चंदौली: यदि आप खूबसूरत वाटरफॉल (जलप्रपात) देखने के शौकीन हैं तो चंदौली के नौगढ़ तहसील में आपकी खोज पूरी हो सकती है. यहां बारिश आते ही राजदरी देवदरी जलप्रपात पर सैलानियों का आना-जाना शुरू हो जाता है. घने जंगल के बीच स्थित राजदरी, देवदरी जलप्रपात पर सैलानियो की भारी भीड़ उमड़ती है. जुलाई से सितंबर के बीच हर साल हजारों पर्यटक नौगढ़ तहसील के चंद्रप्रभा रेंज पहुंचते हैं. वन विभाग ने भी पर्यटकों के लिए कई तरह के प्रबंध किये हैं. घने जंगल के बीच ऊंचाई से नीचे गिरता पानी और गिरते पानी की तेज आवाज बरबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस नजारे को को देखने आने वाले पर्यटकों में विदेशी नागरिकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

fallback

कनाडा के नियाग्रा जैसा नजारा
पहाड़ों में लगातार बारिश होने से बांधों में जल स्तर बढ़ता जाता है. बांध से पानी छोड़ा जाता है तो राजदरी देवदरी कनाडा के नियाग्रा फॉल से भी खूबसूरत लगने लगता है. लगातार बढ़ते सैलानियों की संख्या को देखते हुए वन विभाग जलप्रपात के सुंदरीकरण पर जोर दे रहा है. यहां मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, कैंटीन और पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराई गई है. हालांकि राजदरी और देवदरी जलप्रपात काफी ऊंचाई पर घने जंगल के बीच स्थित है. इसलिए यहां किसी मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता. 

सिर्फ 300 रुपये में देखें प्रकृति का सुंदर नजारा
वाराणसी कैंट स्टेशन से लगभग 70 और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन राजदरी देवदरी जलप्रपात की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है. आप सड़क मार्ग से भी यहां तक पहुंच सकते  हैं. राजदरी देवदरी जलप्रपात में देखने का शुल्क ₹300 प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए ₹900 प्रति व्यक्ति रखा गया है. 

fallback

कुछ सावधानियां जरूर बरतें
सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए जलप्रपात के आसपास खाना बनाने पर प्रतिबंध है. वाटरफॉल में किसी तरह का हादसा न हो इसलिए यहां नहाने पर भी प्रतिबंध है. अचानक बारिश के कारण जलप्रपात में तेज बहाव आ जाता है. वन विभाग की ओर से सैलानियों पर जलप्रपात के आसपास भोजन बनाने पर रोक लगाई गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news