Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. 28 मई 2022 दिन शनिवार है. ये दिन भगवान हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, सेहत को लेकर ये जातक रहें सावधान


मेष: आज मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में सुख-शान्ति रहेगी. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें.  भवन के रख-रखाव एवं साज-सज्जा के कार्यों पर खर्च बढ़ेंगे. इस राशि के लोगों को सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह समझदारी के साथ करना चाहिए. आज कारोबारियों के सभी काम बनेंगे, नए समझौतों के लिए खुद को तैयार रखना होगा. युवा काम की शुरुआत के लिए माता-पिता से आशीर्वाद लें. सेहत ठीक रखनी है तो चिंता मुक्त रहते हुए व्यस्त रहें और इस तरह मस्त भी रहें. अपनी रुचि के कामों का चुनाव करें.


वृषभ: वृषभ राशि के लोगों को कोई भी काम बिना प्लान के नहीं करना चाहिए अन्यथा गलती होगी. अभी व्यापार में पैसा न लगाएं. कुछ दिन इंतजार करें और समय अनुकूल होने पर पैसा लगाएं तो ठीक रहेगा. नए रिश्ते को लेकर जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. सेहत में दिक्कत हो सकती है. कोई भी काम आक्रोशित होकर न करें वरना किया कराया सब बिगड़ जाएगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.


मिथुन: इस राशि के लोगों से ऑफिस के कार्यों में गलती होने की गुंजाइश है इसलिए समझ बूझ कर काम करें.युवाओं का मन कई जगह विचरण करेगा जिसके चलते वे अपने को एक जगह पर फोकस नहीं कर पाएंगे. पिताजी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आने की आशंका है. उनके स्वास्थ्य की चिंता करिए और दवा आदि लाकर रख दीजिए. कानूनी कार्यवाही आपके लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर देगी इसलिए जो भी कदम उठाएं कानूनी जानकार से सलाह लेने के बाद ही उठाएं.  


कर्क: आज के दिन इस राशि के लोगों का प्रमोशन लिस्ट में नाम भी आ सकता है . तेल के कारोबारियों के आज अधिक कमाई के आसार हैं. युवाओं को अपने मित्रों के साथ कम्युनिकेशन गैप नहीं करना चाहिए, उन्हें लगातार दोस्तों के संपर्क में रहना चाहिए. सिर में दर्द या माइग्रेन की प्रॉब्लम में डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयों का सेवन करें. जीवनसाथी की उन्नति का समय चल रहा है. उनका सहयोग करते रहिए.


सिंह: शनिवार को इस राशि के लोगों को अपने काम में अधिक से अधिक मन लगाना चाहिए. क्योंकि यह समय सफलता के परचम लहराने का है. व्यापार को दिशा दिखाने का समय है. अनुभव के आधार पर दिशा दें.  हाई बीपी के रोगी सेहत के मामले में सतर्क रहें. आपको अधिक मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा. सामाजिक कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. बातचीत में संयत रहें. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आज के दिन भागदौड़ अधिक रहेगी.


कन्या: आज के दिन काम का बढ़ता बोझ आपका मूड ऑफ कर सकता है. पार्टनरशिप फर्म में काम शुरू करने वाले एक दूसरे के साथ तालमेल बैठाएं. पिता का आशीर्वाद अवश्य लें और इसके लिए उनके मुताबिक काम करें तो वह दिल से आशीर्वाद देंगे. कुछ मीठा बनाकर कन्याओं को भोज कराना चाहिए, यह काम घर पर भी कर सकते हैं. युवा अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए खुद को अपडेट करते चलें. सेहत थोड़ी परेशान कर सकती है.


तुला: इस राशि के लोगों का कला या संगीत में रुझान बढ़ सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. कारोबार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. इस राशि के लोगों के पास यदि महिला सहकर्मी मदद के लिए आएं तो उन्हें निराश न करें. युवाओं को आलस छोड़ देना चाहिए क्योंकि आलस काम को बाधित कर सकता है. संयुक्त परिवार में धार्मिक आयोजन सफलता पूर्वक पूरा होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होने की सूचना कहीं से प्राप्त होगी.रुका हुआ धन मिल सकता है.


वृश्चिक: इस राशि के लोगों का सहकर्मियों के साथ कम्युनिकेशन गैप होने से कार्य में बाधा आ सकती है. सहकर्मियों के साथ संवाद रहना चाहिए. युवा अपनी हठ छोड़ कर गंभीर विषयों को समझने का प्रयास करेंगे तो गंभीर विषय भी उन्हें आसान लगने लगेंगे. दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरती नजर आएंगी जिससे आपका मन भी प्रफुल्लित और शांत होगा. सेहत का ध्यान रखें और ठंडी चीजों के सेवन से बचें. किसी भी मामले में निर्णय लेना हो तो समझदारी के साथ निर्णय लेना अच्छा होगा.  कपड़ों के कारोबार में नुकसान की आशंका है, सोच समझ कर मार्केट की मांग के अनुसार ही माल का स्टॉक करें. 


धनु: धनु राशि के लोगों को परिणाम की चिंता किए बिना अपने काम पर फोकस करना चाहिए, ऐसा करने से ही परिणाम अपेक्षा के अनुकूल आएगा.  युवाओं और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल-कूद में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आज का दिन एक्टिव रहने वाला है. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. आपको आज सावधान रहना है, कोई नुकीली चीज चुभ सकती है. रास्ते में देख-सुन कर चलें और घर पर कील कांटे वाले स्थान पर हाथ न लगाएं. आप पर लोग भरोसा करते हैं तो किसी के भरोसे को कम न होने दें, भरोसा बनाए रखने के लिए अपेक्षानुसार काम करें. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों को आज बिजनेस में मुनाफा होगा.


मकर: इस  राशि के लोगों को ऑफिस में गलतियों के चलते अपने बॉस की फटकार सुननी पड़ सकती है, समझदारी से काम लें. लकड़ी के कारोबारियों को मुनाफा कमाने की स्थिति है. परिवार में बहन को उपहार देना चाहिए. साथ बैठकर गपशप करिए. आज कहीं गिरकर चोट लगने की आशंका है इसलिए संभलकर चलने का प्रयास करें. शाम को अंधेरे वाले स्थानों पर न जाएं तो अच्छा है. कर्ज अधिक हो गया है तो उसे कम करने के रास्ते खोजने होंगे.


कुंभ: इस राशि के लोगों के काम काज आज सुचारू रूप से बनते नजर आ रहे हैं, उत्साह के साथ काम करिए. खुदरा व्यापार कुछ मंदा नजर आएगा लेकिन थोक कारोबारियों का काम आज अच्छा चलेगा. अपनी दिनचर्या को नियमित और संतुलित करते हुए स्वास्थ्य ठीक रखें, योग-व्यायाम को शामिल करें. पद प्रतिष्ठा और परिवार को प्राथमिकता में रखेंगे. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. लाभ प्रतिशत ऊंचा रहेगा. परिवार की शिकायतों को दूर करने का समय है, मिल बैठकर बातचीत के माध्यम से शिकायतों को दूर करिए. 


मीन: आज के दिन इस राशि के लोगों को ऑफिशियल जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है. कारोबारी निर्णयों को लेने में जल्दबाजी न करें. इन निर्णयों के लिए अभी और प्रतीक्षा करनी चाहिए. युवा क्रोध से खुद को दूर करें क्योंकि क्रोध करने के बाद व्यक्ति का विवेक शून्य हो जाता है और फिर गलती होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. हृदय या रक्तचाप के मरीजों को सावधानी रखनी होगी, नियमित दवाई लेते रहें और समय-समय पर जांच भी कराएं. खुद को अत्याधिक गंभीर बनाने की आवश्यकता नहीं है, मित्रों के साथ बैठें तो हंसी मजाक में खुलकर भाग लें. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. दोस्त के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.


घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान


Aaj Ka Rashifal: धनु जातक करें हनुमान चालीसा का पाठ, जानें किन राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा आज का दिन, पढ़ें राशिफल


WATCH LIVE TV