काम आसान करने वाला UPI कर सकता है कंगाल: जानें कैसे बचें ऑनलाइन फ्रॉड के जाल से
किसी व्यक्ति के साथ अपने यूपीआई वॉलेट का पिन, कार्ड डिटेल्स जैसे पिन, वन टाइम पासवर्ड (OTP), CVV, एक्सपायरी डेट, ग्रिड वैल्यू, कार्ड का टाइप (वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे) शेयर न करें.
नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई डिजिटल होता जा रहा है. साल 2016 की, जब देश में नोटबंदी हुई थी. 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया था. उस समय बैंक और एटीएम से पैसे निकालने की दिक्कत को सभी ने बखूबी देखा. यही वह समय था, जब ऑनलाइन पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल किया गया. फिर आया साल 2020 में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की अहमियत हमें समझ आ गई थी. लेकिन, डिजिटल दुनिया ने हमारी जिंदगी जितनी आसान बना दी है, उतना ही डर भी बढ़ गया है. ऑनलाइन सिस्टम के जरिए पेमेंट आसान तो हो गए हैं, लेकिन क्राइम का सिलसिला भी बढ़ रहा है. ऐसे क्राइम जिनका पर्दाफाश करने में पुलिस को भी समय लग जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम खुद ही सतर्क रहें और किसी भी झांसे में फंसने से बचें. इस खबर के माध्यम से जान लीजिए कैसे कर सकते हैं अपना और अपने बैंक खाते का बचाव...
वैज्ञानिकों की नई खोज: अब नेत्रहीन भी ले पाएंगे रंग-बिरंगी दुनिया के मजे, बनाई गई ऐसी चिप
पहले जानते हैं क्या है UPI
UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है, जिससे हम अपने मोबाइल से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं. ये एक बैंक अकाउंट को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रकम ट्रांसफर करने की इजाजत देता है.
नोएडा में सरेआम वकील की हत्या: अज्ञातों ने मारी गोली, जमीन को लेकर विवाद की आशंका
QR Code के जरिये हो सकता है फ्रॉड
क्या आपको पता है कि कोई भी आपके UPI कोड से आपके साथ फ्रॉड कर सकता है? इससे बचने के लिए आप किसी को पेमेंट करते समय कभी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें. साथ ही, किसी व्यक्ति के साथ अपने यूपीआई वॉलेट का पिन, कार्ड डिटेल्स जैसे पिन, वन टाइम पासवर्ड (OTP), CVV, एक्सपायरी डेट, ग्रिड वैल्यू, कार्ड का टाइप (वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे) शेयर न करें.
इस शहर में बढ़ा क्राइम: एक महीने के अंदर लूट के 10 मामले, पुलिस के हाथ नहीं आ रहे आरोपी
बैंक कर्मचारी होने का भी दे सकते हैं झांसा
कई बार हमें फ्रॉड कॉल आते हैं और बदमाश खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे आपके पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं. लेकिन, फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे किसी भी कॉल का जवाब न दें.
किसी के बोलने पर कोई एप डाउनलोड न करें
अगर कॉल करके कोई आपसे कहता है कि अपने फायदे के लिए कोई एप डाउनलोड कर लें, तो उसकी बात मानने की भूल मत करिएगा. किसी के बोलने पर भी कोई थर्ड पार्टी एप जैसे स्क्रीनशेयर, एनीडेस्क, टीमव्यूअर आदि को डाउनलोड न करें. अगर कॉल करने वाला व्यक्ति किसी बैंक या वॉलेट कंपनी से होने का दावा करता है, तो भी इससे सावधान रहें. कभी भी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सुझाव देने या रिक्वेस्ट करने पर कोई एप्लीकेशन/ UPI एप/ पेमेंट वॉलेट को डाउनलोड न करें.
WATCH LIVE TV