Aadhaar Card खोने या चोरी होने पर जरूर करें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी!
Advertisement

Aadhaar Card खोने या चोरी होने पर जरूर करें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी!

Aadhaar Card: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होने के साथ ही आपकी बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां भी होती है. स्कूल में एडमिशन से लेकर सिम कार्ड लेने तक, हर जगह पर आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे अगर आपका आधार चोरी या गुम हो जाता है, तो आपको ऐसी स्थिति में कानूनी मदद लेनी चाहिए.

Aadhaar Card खोने या चोरी होने पर जरूर करें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी!

Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में बेहद जरूरी दस्तावेज है. किसी भी काम के लिए हम सभी को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आधार को सुरक्षित रखना जरूरी है. ऐसा कई बार देखा गया है कि आपका आधार किसी कारण से अगर गुम या चोरी हो जाता है, तो लोगों को समझ नहीं आता है कि उन्हें क्या करना चाहिए. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड के खो जाने पर आपको क्या करना चाहिए. 

 World Tuberculosis Day 2022: वर्ल्ड टीबी डे आज, रखें इन जरूरी बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

सबसे पहले करें ये काम
आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होने के साथ ही आपकी बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां भी होती है. स्कूल में एडमिशन से लेकर सिम कार्ड लेने तक, हर जगह पर आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे अगर आपका आधार चोरी या गुम हो जाता है, तो आपको ऐसी स्थिति में कानूनी मदद के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर या ऑनलाइन माध्यम से एफआईआर दर्ज करवानी होगी. 

Video: योगी 2.0 शपथ ग्रहण की गेस्ट लिस्ट हुई तैयार! पीएम समेत ये बड़े मंत्री होंगे शामिल

FIR नहीं करवाने पर हो सकती है परेशानी
आधार खो जाने पर एफआईआर कराना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो ये आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. ऐसा हो सकता है कि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल कर ले और फिर इसका सारा इलजाम आप पर आ जाए. इसलिए ऐसे तमाम परेशानियों से बचने के लिए एफआईआर जरूर करवाएं. 

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड 
1. सबसे पहले आपको यूआईडीएआई https://uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
2. इसके बाद 'माय आधार' के विकल्प पर क्लिक करें और फिर 'डाउनलोड' वाले ऑप्शन को चुने.
3. इस प्रोसेस के बाद आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
4. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें और 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें. 
5. फिर ओटीपी दर्ज करके सबमिट कर दें. ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news