BSP का प्रत्याशी बनने के लिए चार चरण की परीक्षा से गुजरना होगा, मायावती खुद लेंगी इंटरव्यू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1009116

BSP का प्रत्याशी बनने के लिए चार चरण की परीक्षा से गुजरना होगा, मायावती खुद लेंगी इंटरव्यू

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया था कि चुनावी तैयारियों को परखने के लिए वह खुद भी अचानक जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगी. मायावती खुद संभावित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती. (File Photo)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) के मद्देनजर बसपा (Bahujan Samaj Party) ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं. बसपा प्रबंधन तंत्र चार कसौटियों पर उम्मीदवारों को परख रहा है. इन चरणों में देखा जा रहा है कि उम्मीदवार में कितना दम है. बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने एलान किया था कि चुनावी तैयारियों को परखने के लिए वह खुद भी अचानक जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगी. मायावती खुद संभावित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगी.

इसका परिणाम यह है कि जिला स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. खास तौर पर उम्मीदवारों के इंटरव्यू (Interview for BSP Candidature) पहले चरण में शुरू हो गए हैं. हर स्तर पर देखा जाएगा कि उम्मीदवारी के लिए आवेदन करने वाले को कितना राजनीतिक अनुभव है. कभी चुनाव लड़ा तो उसका क्या परिणाम रहा, छवि कैसी है. इसके अलावा दूसरे दल से आए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

अखिलेश यादव की अजीबोगरीब आंकड़ेबाजी- बिना चुनाव ही समाजवादी पार्टी को दिलवा दे रहे 300 सीटें 

इंटरव्यू के पहले चरण में, संभावित उम्मीदवारों से उनकी छवि और राजनीतिक करियर के बारे में विस्तार से पूछा जाएगा. इसकी डीटेल उन्हें इंटरव्यू के दौरान अपने साथ लाना होगा. इंटरव्यू का पहला चरण पास करने के बाद आवेदक को दूसरे चरण के इंटरव्यू से गुजरना होगा. इस चरण में आवेदक से उसके निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे मतदाताओं के रुझान और मूड के बारे में पूछा जाएगा.

UP चुनाव से पहले 'बुआ' को झटके पर झटका दे रहा 'भतीजा', BSP के दो दिग्गज हाथी से उतर साइकिल पर चढ़े 

इसके अलावा, तीसरे चरण में आवेदक से अन्य पार्टियों उम्मीदवारों के बारे में पूछा जाएगा जो अपने निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के बारे में पूछा जाएगा जो समाजवादी पार्टी और बीजेपी से अपने चुनाव लड़ रहे हैं. इंटरव्यू के चौथे और आखिरी चरण संभावित उम्मीदवार की क्षमता और काम पर आधारित होगा. उसने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा क्या किया है, जिसके कारण उसके चुनाव जीतने की संभावना है, इस बारे में जानकारी हासिल की जाएगी.

युवाओं के पास ITI में सीधे प्रवेश का मौका! 19 अक्टूबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, जानिए डिटेल

संभावित उम्मीदवारों से बसपा सुप्रीमो का सवाल होगा कि आपको आपके निर्वाचन क्षेत्र से टिकट क्यों दिया जाए? संभावित उम्मीदवार की ओर से सही और संतोषजनक जवाब मिलने के बाद, वह टिकट के लिए पात्र होगा और बसपा से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा. अभी तक यह माना जाता था कि बहुजन समाज पार्टी में जो ज्यादा पैसे देता था, उसे विधानसभा का टिकट मिल जाता था. इस बार मायावती प्रत्याशियों के चयन पर काफी सोच विचार कर रही हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news