IND vs AUS: ईशान या केएस भरत कौन खेलेगा WTC फाइनल? ये हो सकती टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
Advertisement

IND vs AUS: ईशान या केएस भरत कौन खेलेगा WTC फाइनल? ये हो सकती टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS - WTC final 2023 Probable Playing 11:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ओवल मैदान में होगा. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 

IND vs AUS: ईशान या केएस भरत कौन खेलेगा WTC फाइनल? ये हो सकती टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS - WTC final 2023 Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों मुकाबले के लिए तैयार हैं, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हों या श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, खिलाड़ियों की चोट के चलते सवाल उठ रहे हैं कि प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी. 

केएस भरत और ईशान किशन में किसे मौका?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे. उनके साथ पारी की शुरुआत शानदार फॉर्म मे चल रहे शुभमन गिल करेंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजार और चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है. जबकि पांचवें नंबर पर आंजिक्य रहाणे दिखाई देंगे. छठवें नंबर पर विकेटकीपर ईशान किशन या केएस भरत में किसी एक को मिलेगा. 

दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम
टीम दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. सातवें नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन सातवें पायदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. 

भारत संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज.

मैच से जुड़ी डिटेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मुकाबला 7 जून बुधवार को लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. टॉस का समय 2.30 बजे है. भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. 

 

WTC final 2023 Live Streaming: कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जियो सिनेमा नहीं यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

 

Trending news