UP को यह हुआ क्या, कहीं धूल तो कहीं धुंआ-धुंआ... इन 3 शहरों ने प्रदूषण में किया टॉप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1217075

UP को यह हुआ क्या, कहीं धूल तो कहीं धुंआ-धुंआ... इन 3 शहरों ने प्रदूषण में किया टॉप

India Most Polluted Cities: 11 जून तक के डेटा के अनुसार, देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में टॉप-3 यूपी के थे. जानें अपडेट...

UP को यह हुआ क्या, कहीं धूल तो कहीं धुंआ-धुंआ... इन 3 शहरों ने प्रदूषण में किया टॉप
Topmost Polluted Cities of India: उत्तर प्रदेश के लोगों को यह बात पता होनी चाहिए कि हम कैसी हवा में सांस ले रहे हैं. सिर्फ प्रदेश की क्यों, पूरे देश को इसकी जानकारी होनी चाहिए. हालांकि, यूपी के लोगों के लिए चिंता की बात थोड़ी ज्यादा है क्योंकि भारत के टॉप-3 सबसे प्रदूषित शहर केवल यूपी से ही हैं. गर्म मौसम, शुष्क हवा, गाड़ियों से निकलता धुंआ और सड़कों पर उड़ती धूल ने मेरठ, हापुड़ और मुजफ्फरनगर को देश के सबसे प्रदूषित शहर बना दिया है. 
 
दरअसल, 379 एक्यूआई के साथ हापुड़ देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. इसी के साथ मेरठ में एक्यूआई 350 रहा, जिस वजह से इसे दूसरा स्थान मिला. इतना ही नहीं, यूपी के मुजफ्फरनगर में एक्यूआई 336 रिकॉर्ड किया गया, जो कि तीसरे स्थान पर रहा. चौथे और पांचवें नंबर पर हरियाणा के कैथल और पानीपत हैं. छठे पर बिहार शरीफ और सातवां-आठवां नंबर यूपी के गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा को मिला.
 
11 जून तक 350 के करीब बना रहा एक्यूआई
गौरतलब है कि भारत के सबसे पल्यूटेड शहरों में तीनों ही मेरठ-सहारनपुर मंडल से हैं. बता दें कि 1 से 11 जून तक मेरठ में एवरेज एक्यूआई 350 बना रहा, जो कि खराब श्रेणी में आता है. 
 
क्या रहीं प्रदूषण की वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदूषण की वजह मौसम का शुष्क रहना हो सकती है. इसके अलावा, हवा की स्पीड 8-10 किलो मीटर प्रति घंटा और गाड़ियों से और कंस्ट्रक्शन साइट से निकलने वाले धुंआ और धूल रहे हैं.
 
बारिश के बिना राहत नहीं मिल सकती
माना जा रहा है कि जबतक बारिश नहीं आ जाती, धुंए और धूल से निजात मिलनी मुश्किल है. आसमान में छाए हुए धूल के गुबार से मॉनसून ही राहत दिला सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते में वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे प्रदूषण कम हो सकता है. इसी के साथ एक्यूआई में सुधार भी आ जाएगा.
 
सबसे ज्यादा पल्यूशन वाले शहरों की लिस्टॉ
1. हापुड़ 379
2. मेरठ 350
3. मुजफ्फरनगर 336
4. कैथल 332 
5. पानीपत 324
6. बिहारशरीफ 320
7. गाजियाबाद 313
8. ग्रेटर नोएडा 303
देखें वीडियो-

Trending news