Lucknow News: लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन का 40 साल बाद बदलेगा नजारा, फर्राटे से गुजरेंगी ट्रेनें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1831988

Lucknow News: लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन का 40 साल बाद बदलेगा नजारा, फर्राटे से गुजरेंगी ट्रेनें

Lucknow News: यूपी के लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर आधुनिक बिल्डिंग बनेगी. भारतीय रेलवे यहां पर दशकों पुराना सिग्नल सिस्टम बदलने जा रहा है. नया सिस्टम लागू होने के बाद यहां ट्रेनों को आउटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा और ट्रेनों के संचालन में भी आसानी होगी. 

 

Charbagh Railway Station (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय रेलवे बड़ा फेर बदल करने जा रहा है. रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन पर करीब चालीस साल पुरानी सिग्नल व्यवस्था बदलने जा रहा है. इस बदलाव के बाद यहां आने वाली और यहां से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को आउटर पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. प्लेटफार्म पर जगह न होने, ट्रेनों का क्रॉस कराने और सिग्नल में खराबी की वजह से कई ट्रेनों को आउटर पर खड़ा रहना पड़ता है. इससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में रेलवे स्टेशन पर जो सिग्नल व्यवस्था चल रही वो चालीस साल पुरानी है. इस वजह से सिग्नल की तारें खराब हो चुकी हैं. चूहे भी इन तारों को नुकसान पहुंचा देते हैं. इन तारों के मेंटेनेंस में भी समस्या आती है. इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे विभाग ने इस व्यवस्था को बदलने का फैसला लिया है. अभी चारबाग स्टेशन पर आने वाली रेल गाड़ियों को दिलकुशा और आलमबाग में आउटर पर खड़ा करना पड़ता है. साथ ही ट्रेन का ईंधन भी बर्बाद होता है. सिग्नल सिस्टम बदले जाने के बाद ट्रेनों का संचालन बेहतर ढंग से हो पाएगा. 

Kanpur Metro: कानपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार, नयागंज बाजार में भी व्यापारियों के चेहरे खिले

रेलवे ने बनवाई नई बिल्डिंग

बताया जा रहा है जिन तारों को बदला जाना है उनकी लंबाई करीब सवा दो सौ किलोमीटर है. इसके निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने पहले चरण में करीब 35 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह निर्माण कार्य कोरोना काल में शुरू किया गया था. नई सिग्नल व्यवस्था को संचालित करने के रेलवे विभाग नई बिल्डिंग भी बनवा रहा है. जल्द ही बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. इसके बाद यहां पैनल और अन्य आधुनिक उपकरणों को लगाया जाएगा. साथ ही चारबाग स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. 

कितना हुआ रामकाज, अयोध्या में सीएम योगी ने लिया जायजा, देखें Video

 

Trending news