How To Book IPL 2023 tickets Online: 31 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इसको लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप स्टेडियम में मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां जानिए कैसे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
Trending Photos
How To Book IPL 2023 tickets Online: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का धमाकेदार आगाज होने में अब महज 2 दिन बाकी रह गए हैं. 31 मार्च को आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इसको लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप स्टेडियम में मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां जानिए कैसे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. नीचे टिकट के प्राइस, सीट,टिकट बुकिंग का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है.
पहले मैच में भिड़ेंगे CSK और GT
31 मार्च को आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. सीएसके की कमान जहां महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. वहीं हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं. इस बार सभी टीमें 7 मैच होम ग्राउंड और 7 मैच घर से बाहर खेलेंगी. 52 दिन चलने वाली इस लीग में 12 जगहों पर कुल लीग 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 18 डबल हेडर होंगे.
कहां बुक कर सकते हैं IPL 2023 टिकट
आईपीएल 2023 टिकट बुकिंग का प्रोसेस बेहद आसान है. क्रिकेट फैंस एप और बेवसाइट के जरिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. जिसमें BookMyShow, Insider.in, Ticket Genie, Occasions Now, and Paytm शामिल हैं. टिकट की कीमत की बात करें तो यह 400 रुपये से लेकर 9 हजार रुपये तक हैं.
BookMyShow पर IPL 2023 टिकट की बुकिंग कैसे करें?
- सबसे पहले BookMyShow एप इंस्टॉल करें.
- इसके बाद इसमें IPL टिकट बुकिंग 2023 सर्च करें.
- अब आपके सामने टिकट के प्राइस की लिस्ट खुलेगी.
- टिकट को सेलेक्ट करने के बाद नेक्सट पर क्लिक केरं.
- अब आपको टिकट का पेमेंट करना होगा.
- आप यहां से टिकट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पेटीएम के जरिए कैसे बुक करें टिकट
- सबसे पहले पेटीएम एप पर जाएं.
- यहां IPL टिकट बुकिंग 2023 टिकट बाय ऑनलाइन सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने टिकट बुक-Buy का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब सीट को सेलेक्ट करके नेक्सट पर क्लिक करें.
- अब आपको टिकट का पेमेंट करना होगा.