पहली तैनाती में ही हिजबुल आतंकी को मार गिराया, इनकम टैक्स और CRPF की नौकरी छोड़ी, आईपीएस तनु श्री कहानी सुन रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1791437

पहली तैनाती में ही हिजबुल आतंकी को मार गिराया, इनकम टैक्स और CRPF की नौकरी छोड़ी, आईपीएस तनु श्री कहानी सुन रह जाएंगे दंग

IPS Tanu shree : तनु श्री की शुरुआती शिक्षा मोतिहारी में हुई है. उनके पिता सुबोध कुमार झाझा भी पुलिस अफसर थे. पिता का तबादला होने पर होने के चलते उनकी बाद की पढ़ाई अलग-अलग शहरों में हुई. तनु श्री की 12वीं की पढ़ाई बोकारो से हुई. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए तनु श्री दिल्‍ली आ गईं. 

IPS Tanu shree

IPS Tanu shree : यूपीएससी (UPSC) क्‍वालीफाई करना आसान नहीं होता है. हालांकि, हर कोई ठान ले तो इसे क्रैक करना मुश्किल भी नहीं होता. इसे साबित कर दिखाया है आईपीएस अफसर तनु श्री ने. तनु श्री आरपीएफ में असिस्‍टेंट कमाडेंट बनीं. इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की और आईपीएस बन गईं. तनु श्री वर्तमान में जन्‍मू कश्‍मीर एसएसपी हैं. तो आइये जानते हैं तनु श्री की संघर्ष की कहानी.  

दिल्‍ली से तैयारी की 
तनु श्री की शुरुआती शिक्षा मोतिहारी में हुई है. उनके पिता सुबोध कुमार झाझा भी पुलिस अफसर थे. पिता का तबादला होने पर होने के चलते उनकी बाद की पढ़ाई अलग-अलग शहरों में हुई. तनु श्री की 12वीं की पढ़ाई बोकारो से हुई. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए तनु श्री दिल्‍ली आ गईं. दिल्‍ली में तनु श्री ने सेल्‍फ स्‍टडी के साथ कोचिंग भी की. 

आरपीएफ में असिस्‍टेंट कमांडेंट 
दिल्‍ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय ही उनका चयन साल 2014 में आरपीएफ में असिस्‍टेंट कमांडेंट पर हो गया. इसके बाद उन्होंने आयकर विभाग की परीक्षा में सफलता हासिल की, लेकिन तनु श्री ने आयकर विभाग में अपना योगदान नहीं दिया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 2016 में उन्होंने परीक्षा दी. मई 2017 में रिजल्ट आया. तनु श्री को आइपीएस कैडर मिल गया. 

बहन सीआरपीएफ में कमांडेंट 
तनु श्री की बहन मनु श्री सीआरपीएफ में कमांडेंट है. तनु ने बताया कि पिता डीआईजी थे और बहन सीआरपीएफ में थी. दोनों को काम करता देख उन्‍होंने  भी प्रशासनिक सेवा में जाने की ठानी, इसके बाद उनका चयन आईपीएस में हुआ. उन्‍होंने पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग की. तनु श्री आज जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादी संबंधी गतिविधियों को नियंत्रित कर रही हैं. साथ ही लोगों का दिल भी जीत रही हैं. 

WATCH: सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने हाथ जोड़कर सरकार से की मार्मिक अपील, वीडियो आया सामने

Trending news