आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आपको मध्य प्रदेश स्थित कान्हा नेशनल पार्क की सैर करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है. यहां देखें इससे जुड़ी सभी डिटेल
Trending Photos
IRCTC Tour Package: अगर आप घर बैठ-बैठे बोर हो रहे हैं या काम से थोड़ा ब्रेक लेकर कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आपके काम की खबर हो सकती है. अगर आपको प्राकृतिक जगहों के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाना पसंद है. जंगल और जंगली जानवरों को देखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) घूमने जाना चाहिए. दरअसल, आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आपको मध्य प्रदेश स्थित कान्हा नेशनल पार्क की सैर करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है.
Benefits of Mango: आम के सेवन से High Blood Pressure होगा कंट्रोल, चेहरे पर आएगा निखार
पैकेज मे मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी का यह पैकेज 4 दिन और 3 रात का है. इस पैकेज में आप जीप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा इस टूर पैकेज में यात्रियों के जाने-आने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था शामिल है. इस टूर पैकेज की शुरुआत रायपुर से होगी. इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी शामिल है.
Adventurer or wildlife photographer, Visit the Kanha National Park & explore the Safari through different habitats with IRCTC for 4D/3N starts from ₹25,795/- pp* onwards. For details, visit https://t.co/F0KwfvDOJj @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 27, 2022
यात्रा का खर्च
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं, तो आपको कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 25,795 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क का भुगतान करना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी पर 34,355 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 65,035 रुपये है. अगर आप बच्चों को सा थ ले जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 9,295 रुपये चार्ज है.
भोजपुरी एक्ट्रेस Smrity Sinha का हॉट अंदाज देख हो जाएंगे उनके मुरीद, यहां देखें तस्वीरें
ऐसे कराएं बुकिंग
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम The Bagh–Kanha National Park है. इसके तहत आपको कान्हा नेशनल पार्क की सैर कराई जाएगी. आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है.
WATCH LIVE TV