इस सीट पर बीजेपी ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड, लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए गिरीश यादव, नहीं चला SP-BSP का दांव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1123490

इस सीट पर बीजेपी ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड, लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए गिरीश यादव, नहीं चला SP-BSP का दांव

यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के परिणाम में कई मिथक टूटे तो कई कीर्तिमान बने..जौनपुर की सदर विधानसभा सीट से लगातार 2 बार जीत दर्ज कर बीजेपी विधायक गिरीश यादव ने मिथक तोड़ा..उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरशद ...

इस सीट पर बीजेपी ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड, लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए गिरीश यादव, नहीं चला SP-BSP का दांव

अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम में कई मिथक टूट हैं तो कई कीर्तिमान स्थापित हुए. जौनपुर की सदर विधानसभा सीट से लगातार 2 बार जीत दर्ज कर बीजेपी विधायक गिरीश यादव ने चार दशकों बाद मिथक तोड़ दिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरशद खान को 8052 वोट के अंतर से हराया. 42 साल पहले जनसंघ के यादवेंद्र दत्त दुबे लगातार 2 बार सदर विधानसभा से विधायक चुने गए थे.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सीएम योगी के दिल्ली दौरे समेत इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिसका होगा आप पर असर, पढ़ें फटाफट

रोचक रहा सदर विधानसभा का मुकाबला
सदर विधानसभा में मतगणना के दौरान रोचक मुकाबला देखने को मिला. शुरुआत के राउंड में सपा के उम्मीदवार ने बढ़त बना ली थी. मुस्लिम इलाकों की EVM गणना के दौरान सपा ने लगातार बढ़त बनाई रखी. शहरी इलाकों के वोट की गिनती से BJP प्रत्याशी गिरीश चंद्र यादव ने बढ़त बनाई. 23 वें राउंड में गिरीश यादव को कुल 97,760 वोट मिले. उन्होंने अरशद खान को 8,052 वोट से हराया. पिछली बार से ज्यादा मत मिले.

इस सीट पर बना हुआ था मिथक
सदर विधानसभा में 2022 में 97,760 वोट मिले. 2017 के विधानसभा में गिरीश चंद्र यादव को 90 हज़ार वोट मिले थे. उन्होंने 2017 के चुनाव में नदीम जावेद को 12,000 वोट के अंतर से चुनाव हराया था. 2017 में गिरीश ने एक और मिथक को तोड़ा था. सदर सीट के बारे में प्रचलित था कि जिस दल का उम्मीदवार यहां से जीता है उसकी सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बनती है. 2017 विधानसभा चुनाव में गिरीश चंद्र यादव ने यहां से जीत दर्ज की. इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार भी बनी.

12 हज़ार वोट पर सिमटे नदीम
कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद 2022 के विधानसभा चुनाव में 12000 वोट पर सिमट गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें लगभग 78000 वोट मिले थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में वह लगभग 1200 वोट के अंतर से जीतकर विधायक चुने गए थे. प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक था. जौनपुर में भी प्रदर्शन निराशाजनक था. प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद भी कांग्रेस को जौनपुर में कुछ खास फायदा नहीं हुआ.

कानपुर: छात्रा ने दोस्ती नहीं की तो मनचले ने दी तेजाब फेंकने की धमकी, कहा-बिगाड़ दूंगा चेहरा

WATCH LIVE TV

Trending news