आरोप! जौनपुर: हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची लड़की को शिक्षक ने लगाई डांट, क्लास के बाहर निकाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1093773

आरोप! जौनपुर: हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची लड़की को शिक्षक ने लगाई डांट, क्लास के बाहर निकाला

शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने लड़की से बुर्का उतार फेंकने को कहा. इसके बाद शिक्षक ने लड़की को क्लास से बाहर निकाल दिया. लड़की ने कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत नहीं की. उसने घर जाकर अपने भाई से यह बात बताई...

आरोप! जौनपुर: हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची लड़की को शिक्षक ने लगाई डांट, क्लास के बाहर निकाला

अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हिजाब पहनकर महाविद्यालय पहुंचने पर एक टीचर ने छात्रा को जमकर लताड़ लगाई है. इतना ही नहीं, शिक्षक द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर उनका बस चलता तो वह इस तरह की चीजों को बंद करा देते. यह बात छात्रा ने अपने भाई को बताई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

यूपी चुनाव 2022: पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर में मोदी, भीड़ देख बोले- ब्याज सहित लौटाऊंगा आपका प्यार

आरोप: शिक्षक ने हिजाब पहनने वालों को पागल करार दिया
छात्रा ने बताया कि वो तिलकधारी महाविद्यालय की छात्रा है. लगभग 2.00 बजे की क्लास में वह पढ़ने के लिए जा रही थी. उसका आरोप है कि इसी दौरान कक्षा में मौजूद शिक्षक प्रशांत ने उसे टोक दिया. छात्रा का आरोप है कि शिक्षक द्वारा यह कहा गया है कि बार-बार मना करने पर भी वह इस तरह का ड्रेस क्यों पहन कर आती है? लड़की ने बताया कि हिजाब सिर को ढंकने के लिए लगाया गया है. इस बात पर शिक्षक ने लड़की को जमकर डांट लगा दी. आरोप है कि शिक्षक ने लड़की से यह भी कहा कि ऐसा काम पागल लोग करते हैं. अगर उनका बस चले तो पूरे यूपी में ये इसे बंद करा देंगे. 

परिजनों ने कही थाने में शिकायत करने की बात
वहीं, शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने लड़की से बुर्का उतार फेंकने को कहा. इसके बाद शिक्षक ने लड़की को क्लास से बाहर निकाल दिया. लड़की ने कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत नहीं की. उसने घर जाकर अपने भाई से यह बात बताई. परिजनों का कहना है कि वह इस चीज की शिकायत डायरेक्ट थाने में करेंगे और इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को भी देंगे. 

यूपी चुनाव 2022: पहले चरण के चुनावी रण में ये सीटें बनीं हॉट, दांव पर द‍िग्‍गजों की राजनीत‍िक प्रत‍िष्‍ठा

कॉलेज मैनेजमेंट को नहीं है जानकारी
वहीं, इस संबंध में जब कॉलेज प्रशासन से बात की गई तो प्राचार्य आलोक सिंह ने कहा कि मीडिया द्वारा यह विषय उनके संज्ञान में लाया गया है. इसके बारे में पता करके वह जानकारी देंगे. 

हिंदुस्तान की बैटी होने पर गर्व है: पीड़ित छात्रा
गौरतलब है कि कर्नाटक के हिजाब मामले ने यूपी में भी तूल पकड़ लिया है. जौनपुर के टीडी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की जरीना का आरोप है कि हिजाब लगाने के कारण शिक्षक ने उसे क्लास से बाहर कर दिया. ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में लड़की ने बताया कि वह अध्यापकों का बहुत सम्मान करती है. लेकिन उसके सर द्वारा ऐसा करके इसे मजहबी मुद्दा बनाया जा रहा है. लड़की का आरोप है कि सर ने उससे पूछा कि आखिर उसे इससे क्या मिलता है? जरीना ने भी इस दौरान अपना पक्ष रखा. लड़की का आरोप है कि शिक्षक ने ऐसा करने वालों को पागल और बेवकूफ करार दे दिया. लड़की का कहना है कि उसे हिंदुस्तान की बेटी होने पर गर्व है. लेकिन टीचर ने उससे यह कह दिया है कि हिजाब लगाने वाली लड़कियों का क्लास में बैठने का अधिकार नहीं है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news