Funny Jokes: चंपक ने फेसबुक का ऐसा रखा पासवर्ड, भूलने पर खुद कंप्यूटर दिलाता है याद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1291106

Funny Jokes: चंपक ने फेसबुक का ऐसा रखा पासवर्ड, भूलने पर खुद कंप्यूटर दिलाता है याद

Majedar Chutkule: हम अपने पाठकों के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आते हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले.....

फाइल फोटो.

Funny Jokes: जिस तरह हेल्दी रहने के लिए अच्छा खान-पान, अच्छा वातावरण और अच्छी लाइफ स्टाइल जरूरी है. उसी तरह हंसना भी आपके सेहत के लिए बेहद लाभदायक है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसने की वजह से आपका ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. इसके साथ ही एनर्जी बनी रहती है. ऐसे में अगर आप हंसने का बहाना ढूंढने लगे हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 

1. चंपक बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था. 
उसने सोचा कि ऐसा कौन सा पासवर्ड रखा जाए, जो वह कभी न भूले. 
इस पर उसने नया पासवर्ड रखा- 'Incorrect'
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो फेसबुक उसे खुद याद दिला देता है- "योर पासवर्ड इज इनकरेक्ट. 

2. एक लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी हो?
लड़की-सेब खाने के लिए
आंटी- लेकिन यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी ज्यादा चौधराइन मत बनो, सेब लेकर आई हूं. 

3. लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख डॉक्टर बोला...
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...
यह देख लड़की का प्रेमी- डॉक्टर साहब, यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है.

4. डेंटिस्ट- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
पप्पू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
डेंटिस्ट- बस 500 रुपये लगेंगे.
पप्पू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा

5. ज्वैलर- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 

6 August History: देखें 6 अगस्त के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुईं

Trending news