बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही "जिन्नावादियों" की संकीर्ण सोच भी जनता के सामने बेनकाब करें.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के काम और बूथ स्तर तक संगठन की जिम्मेदारियों के विस्तृत आयाम और विपक्षी दलों की हकीकत जनता तक पहुंचाने से लेकर प्रचंड बहुमत का परिणाम लाने का मंत्र दिया.
जिन्नावादियों" की सोच करें बेनकाब
सोमवार को गोरखपुर क्षेत्र के करीब 28 हजार बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में जोश भरने के लिए पार्टी प्रमुख के साथ ही राज्य सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक ही मंच पर मौजूद थे. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही "जिन्नावादियों" की संकीर्ण सोच भी जनता के सामने बेनकाब करें.
चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित गोरखपुर क्षेत्र के 12 संगठनात्मक जिलों के 27637 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में नड्डा ने कहा कि भाजपा जहां महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद करती है. वहीं कुछ लोग चुनाव आते ही जिन्ना को याद करने लगे हैं. जिन्ना जैसे संकीर्ण विचार वाले नेताओं का नाम लेकर राजनीति करने वाले लोगों की सोच भी जनता तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से कहा कि घर घर जाकर यह संदेश दीजिए कि जिन्नावादियों को घर बैठाइए और बीजेपी के विकासराज से खुद को जोड़िए.
हम राष्ट्रवाद लेकर चलते हैं और वे वंशवाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर हमला और तेज करते हुए कहा कि भाजपा में आंतरिक प्रजातंत्र है जबकि दूसरे दलों में परिवारतंत्र. बीजेपी का बूथ अध्यक्ष व साधारण कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बन सकता है जबकि दूसरे दलों में सिर्फ परिवार ही पनप सकता है. उन पार्टियों के कार्यकर्ता और दूसरे नेता सिर्फ एक परिवार के नाम पर ताली बजाने में फंसकर रह गए हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद लेकर चलती है और वो (विपक्षी दल) वंशवाद. हम सबका साथ लेकर चलते हैं तो वो सिर्फ वोट बैंक का साथ लेकर चलते हैं. हम अंत्योदय में विश्वास करते हैं, वो परिवार उदय में. वहां सब कुछ अपने लिए है. और तो और अब अपने लिए ही इतने केंद्रित हो गए कि चाचा के लिए भी सोचना छोड़ दिया.
तुमको भी मोदी वैक्सीन ही लगी है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्व में कुछ विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों के जिक्र करते हुए कहा कि 'जब मोदी जी कह रहे थे कि मैं तुम्हें एक नहीं दो वैक्सीन दे रहा हूं, तब यहां के नेता कह रहे थे कि ये BJP की वैक्सीन है, ये मोदी की वैक्सीन है. अब किसकी वैक्सीन लगा के घूम रहे हो? तुमको भी मोदी वैक्सीन लगी है. ' उन्होंने कहा जल्द ही आपकी टोपी भी लाल से केसरिया होने वाली है, इसकी चिंता करनी चाहिए.
सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव और पुनः 2019 के लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की ताकत से गठबंधन को परास्त कर भाजपा ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए सरकार बनाई. यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में हम एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा समाज को विकास की नई दिशा में लेकर चल रही है.
चुनाव में छाती ठोंक कर कहेंगे हमारे नेता मोदी-योगी
जेपी नड्डा ने मैं तो यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में आया था लेकिन यहां तो जनसभा दिख रही है. हर तरफ केसरिया ही केसरिया है. यह केसरिया किसी वर्ग या जाति विशेष का नहीं है बल्कि समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला है. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि आपकी ताकत पूरी दुनिया जानती है. आप दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं. आप चुनाव में छाती ठोंक कर कहेंगे कि हमारे नेता मोदी-योगी हैं जिन्होंने देश और प्रदेश के विकास के लिए पल पल काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की जनसभा होगी तो सारे मैदान छोटे पड़ जाएंगे.
कार्यकर्ता बीजेपी की बहुमुल्य पूंजी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जमीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले समर्पित ये कार्यकर्ता ही बीजेपी की बहुमुल्य पूंजी हैं. इन्हें देख छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है. इस सम्मेलन में दिख रहा उत्साह यह बताता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम और यशस्वी होगा, यह अभी से तय हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कोरोना में विपक्ष क्वारन्टीन, भाजपाई लोगों की सेवा में लगे रहे
जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना संकट में जब सभी विपक्षी दलों के नेता क्वारन्टीन हो गए थे, वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तब भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे रहे. कोरोना काल में जनता की सेवा करने वाला दुनिया मे कोई और दल नहीं था. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अमेरिका जैसे ताकतवर देश को भी हार मान जाना पड़ा लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले "जान है तो जहान है" और फिर "जान भी जहान भी" की उक्ति को चरितार्थ किया. उन्होंने सबको नेतृत्व का धर्म समझाया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना संकट के नौ माह के भीतर ही देश को दो स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध कराए. पहले भारत टीका मांगने वाला देश था, टीका दे दो, टीका दे दो की रट लगता था लेकिन आज यह टीका देने वाला देश बन गया है और पीएम के नेतृत्व में टीका ले लो, टीका ले लो की बात कही जाती है. उन्होंने बताया कि देश मे 116 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है और इसमें सर्वाधिक 14.5 करोड़ की संख्या उत्तर प्रदेश के लोगों की है.
अब जेल में ही रहना चाहते हैं दरिंदे
जेपी नड्डा ने सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सुदृढ़ हालात की चर्चा करते हुए कहा कि एक वक्त वह भी था जब सूर्यास्त के साथ ही उत्तर प्रदेश ठहर जाता था. बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. वर्ग विशेष के लोगों ने अपने हिसाब से कानून को चलाने का प्रयास किया, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब दरिंदे कोर्ट में अपील करते हैं कि हमें जेल में डाल दो या किसी अन्य राज्य भेज दो. यह परिवर्तन योगी जी लाए हैं.
अंगुली सही बटन पर दबे यह कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जैसे करोड़ों लोगों ने बटन दबाकर सरकार बनाई थी. चुनाव में लोगों की अंगुली सही बटन पर पड़े, इसकी चिंता कार्यकर्ताओं को करनी होगी. क्योंकि गलत जगह अंगुली दबेगी तो जिन्ना को मानने वाले खुश होंगे जबकि सही जगह उंगली दबने पर राष्ट्रभक्त और तेजी से देश को विकास पथ पर आगे ले जाएंगे. हमें यूपी की खुशहाली की कहानी को और आगे बढ़ाना है.
WATCH LIVE TV