Trending Photos
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार सांसदों की फोन पर होने वाली बातचीत रिकॉर्ड करवाने का काम नहीं कर रही। उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली का कॉल डिटेल हासिल करने की कोशिशों पर चिंता जताई, लेकिन इससे इंकार किया कि ये कोशिशें सरकार की ओर से हुईं।
विपक्ष ने जेटली के कॉल डिटेल हासिल करने की काशिशों में `सरकारी` भूमिका का आरोप लगाया। राज्यसभा में बयान देते हुए शिंदे ने मामले का ब्योरा दिया और कहा कि जेटली का फोन टेप नहीं किया गया। कॉल के रिकार्ड कभी उजागर नहीं किए गए। शिंदे ने कहा, `दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह गैर-कानूनी तरीके से जेटली का फोन रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश का मामला है। लेकिन जेटली ने जो फोन पर बातचीत की, उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। सरकार इसमें शामिल नहीं है।`
उन्होंने कहा, `दिल्ली पुलिस ने हमें बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने जेटली के फोन रिकॉर्ड के लिए अनुरोध किया है। पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली जब एयरटेल के नोडल अधिकारी ने दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन) से ईमेल के जरिये इस अनुरोध की पुष्टि करने के लिए कहा। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की और इसलिए कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किए।`
विपक्ष के सदस्य हालांकि शिंदे के बयान से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस बयान से किसी बात का खुलासा नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा, `यह कुछ और नहीं एक एसएचओ (थानेदार) की रिपोर्टिग के अलावा कुछ और नहीं है। उन्होंने पूछा, "कॉल डिटेल किसकी ओर से मांगे गए थे? सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए, क्योंकि इस सरकार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के कई मामले हैं।`
सभी दलों के नेताओं ने फोन टेपिंग के मुद्दे पर चिंता जताई, जिसके बाद शिंदे ने जोर देकर कहा कि सरकार इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, `हम किसी भी सदस्य का फोन टेप नहीं करवा रहे। यदि किसी तरह की टेपिंग की जाती है तो इसके लिए पहले केंद्रीय गृह सचिव से अनुमति ली जाती है।`
शिंदे ने कहा, `हम बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने कभी अरुण जेटली का फोन टेप करने के लिए नहीं कहा। जिस कांस्टेबल ने यह काम किया, वह निजी एजेंसी के लिए ऐसा कर रहा था। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी इस मामले को लेकर चिंतित हैं। यदि विपक्ष के नेता का फोन टेप होता है तो यह गहरी चिंता का कारण है। वह सामान्य व्यक्ति नहीं हैं।` उन्होंने कहा कि इस मामले में चूंकि मामले की जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए अधिक जानकारी नहीं प्रदान की जा सकती।