कासगंज अल्ताफ मामले में सामने आया नया मोड़, रेलवे स्टेशन से बरामद हुई गायब लड़की
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1028394

कासगंज अल्ताफ मामले में सामने आया नया मोड़, रेलवे स्टेशन से बरामद हुई गायब लड़की

मंगलवार को पीडित लड़की के न्यायलय में 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगें, इसके बाद लड़की को मजिस्ट्रेट के द्वारा रिलीफ कर दिया जाएगा.

कासगंज अल्ताफ मामले में सामने आया नया मोड़, रेलवे स्टेशन से बरामद हुई गायब लड़की

कासगंज: 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले अल्ताफ को पुलिस ने जिस लड़की को गायब करने के आरोप में पकड़ा था. उस लड़की को पुलिस ने कासगंज रेलवे स्टेशन से आज यानी सोमवार को बरामद हुई है. पुलिस ने लड़की को वहां से बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय में लड़की के पूरे बयान दर्ज किये गये.

भारत में ऐसे हुई थी एनसीसी की शुरुआत, जानें NCC के ए, बी और सी सर्टिफिकेट के महत्व

परिवार वालों ने एसपी से मांगी सुरक्षा
इस कार्रवाई में बयान लेट दर्ज होने की वजह से लड़की को आज के बजाए कल यानी मंगलवार को परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं लड़की पक्ष के अधिवक्ता विजय शर्मा ने बताया कि लड़की का परिवार घटना वाले दिन से अपने घर पर शांति से रह नहीं पा रहा है. डर की वजह सुरक्षा को लेकर परिवार वालों ने एसपी से मुलाकात की थी, जिसपर एसपी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया. साथ ही लड़की के घर पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़की ने बताया कि अल्ताफ ने नौकरी लगवाने की बात कहकर उसे कासगंज के बस स्टैंड बुलवाया था. फिर अपने दोस्त के साथ पहले मथुरा और फिर आगरा भेज दिया गया. 

UP Police SI Exam 2021: आसान तरीके से ऐसे करेंगे रिवीजन, तो यूपी एसआई परीक्षा में हो सकते हैं पास

न्यायलय में दर्ज होंगे लड़की के बयान
कल यानी मंगलवार को पीडित लड़की के न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगें. इसके बाद लड़की को मजिस्ट्रेट के द्वारा रिलीफ कर दिया जाएगा. बता दें गायब चल रही लड़की की बरामदगी के बाद आज लड़की का पिता मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने कहा कि हमें ये बताया गया कि आपकी लड़की मिल गई है, लेकिन अभी तक हमारी लड़की से हमें मिलने नही दिया है. लड़की के पिता ने आगे बताया कि हमारे घर पर दस-पांच आदमी आते हैं, जो हमें धमकी देते हैं, जिससे हमें खतरा है, हमें अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा चाहिए. इस बात पर एसपी ने लड़की के पिता को सुरक्षा देने का आश्वाशन दिया है.

वोट के सवाल पर एक दूसरे के खिलाफ हुए दो सगे भाई, मजेदार अंदाज में दिया ये जवाब

क्या है पूरा मामला 
आपको बता दें एक लापता लड़की के बारे में पूछने के लिए पुलिस ने 8 नवंबर की शाम अल्ताफ को हिरासत में लिया था. मृतक  कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अहरौली गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अल्ताफ था. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें मौत का कारण फांसी लगाने को बताया गया है. इस घटना में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से तुरंत 5 पुलिसकर्मियों का निलंबन हुआ. उसके पिता चाहत मियां को उसकी हिरासत के 22 घंटे बाद 9 नवंबर को शाम को पता चला पुलिस लॉकअप में ही उनके बेटे की मौत हो गई है. मृत अल्ताफ के पिता चाहत ने कासगंज पुलिस पर लॉकअप के अंदर अपने बेटे को फांसी देकर मारने का आरोप लगाया था, पर अब खबरें यह भी मिली रही हैं कि उन्होंने अपने बयान बदल लिए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news