NCERT की किताबें छोड़ बच्चों को थमा दी गईं महंगी प्राइवेट किताबें, तहसीलदार ने की छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1656556

NCERT की किताबें छोड़ बच्चों को थमा दी गईं महंगी प्राइवेट किताबें, तहसीलदार ने की छापेमारी

UP News: खटीमा में प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें पढ़ाई जा रही हैं. महंगी किताबें मिलने पर तहसीलदार ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

NCERT की किताबें छोड़ बच्चों को थमा दी गईं महंगी प्राइवेट किताबें, तहसीलदार ने की छापेमारी

धीरेंद्र मोहन गौड/खटीमा: खटीमा में प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें लेने के लिए छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर खटीमा तहसीलदार ने प्राइवेट स्कूलों में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट सिटी कान्वेंट स्कूल में एनसीईआरटी की किताबों की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें पढ़ाए जाने का मामला सामने आया था. वहीं, तहसीलदार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

तहसीलदार ने की छापेमारी
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के सीमांत इलाके खटीमा में अभिभावकों द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी महंगी प्राइवेट संस्था की किताब लगाई जा रही हैं. इस मामले की शिकायत लगातार शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी सिंह ने खटीमा में एक प्राइवेट स्कूल सिटी कान्वेंट में छापेमारी की.

छात्रों के पास मिली महंगी-महंगी किताबें 
जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान तहसीलदार ने टीचरों से पूछताछ की. वहीं, विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से उनके अभिभावकों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान तहसीलदार शुभांगिनी सिंह को एनसीईआरटी की किताबों की जगह लीड्स प्रकाशन की महंगी-महंगी किताबें छात्रों के पास मिलीं. 

वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खटीमा क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा नए शिक्षण सत्र में कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी-महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबें लगाए जाने की शिकायत मिल रही थी. इस मामले में आज कार्रवाई करते हुए एक निजी स्कूल सिटी कान्वेंट में छापेमारी की गई. 

इस दौरान विद्यालय में छात्रों के पास से एनसीईआरटी की किताबों की जगह एक प्राइवेट प्रकाशन लीड्स की बहुत महंगी किताबें मिली हैं. तहसीलदार ने कहा कि उनके द्वारा इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की शिकायत पर होने वाली छापेमारी की ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

Trending news