'खोजो तो जानें' सीरीज़ के जरिए रोजाना ही आपके दिमाग की कसरत कराने हम चले आते हैं. इन तस्वीरों में छुपे जानवर ढूंढने में आपको मजा भी आता होगा. मजे के साथ-साथ आपको ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है.
Trending Photos
Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के जरिए रोजाना ही आपके दिमाग की कसरत कराने हम चले आते हैं. इन तस्वीरों में छुपे जानवर ढूंढने में आपको मजा भी आता होगा. मजे के साथ-साथ आपको ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है. ऐसे पजल सॉल्व करने से ब्रेन स्ट्रॉन्ग होता है और हम चाहते हैं हमारे पाठक अपना माइंड शार्प करते रहें. ऐसे में ये लीजिए आज की 'खोजो तो जानें' की तस्वीर...
इस फोटो में बताइए एक भेड़ कहां छुपी है...
आपके पास केवल 30 सेकंड हैं-
Anthony Tepool ने Rocky Mountains में Bighorn Sheep की फोटो ली है. बता दें, Evans, Colorado, USA के रहने वाले एंथनी इवेंस ने यह फोटो तब ली जब वह अपनी जीप की तरफ जा रहे थे और उन्होंने पत्थरों के बीच कुछ मूवमेंट देखा. उन्हें ये फोटो खींचने में भी मजा आया क्योंकि फिर यह तस्वीर वायरल होकर Hide-and-Seek के रूप में उभरी और लोगों के लिए शीप ढूंढना चैलेंस हो गया.
क्या आप ढूंढ पाए भेड़?
अगर हां तो अपनी नजरों को दाद दें, क्योंकि यकीन मानिए भेड़ ढूंढना बिल्कुल आसान नहीं था.
लेकिन, अगर हीं ढूंढ पाए तो जवाब देखें यहां...
WATCH LIVE TV