WTC फाइनल में केएस भरत और ईशान किशन में किसे मौका? सुनील गावस्कर ने चुनी संभावित प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1725196

WTC फाइनल में केएस भरत और ईशान किशन में किसे मौका? सुनील गावस्कर ने चुनी संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS WTC Final 2023: 7 जून को होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तैयार हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी अनुमानित प्लेइंग इलेवन चुनी है. 

WTC फाइनल में केएस भरत और ईशान किशन में किसे मौका? सुनील गावस्कर ने चुनी संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS WTC Final 2023: भारतीय टीम 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेलेगी. दोनों टीमों केनिंगटन ओवल में आमने-सामने होंगी. इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी अनुमानित प्लेइंग इलेवन चुनी है. देखें उन्होंने अपनी टीम में किन 11 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. 

बल्लेबाजी का क्रम
गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को चुना है. वहीं मध्यक्रम में नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर टेस्ट में वापसी कर रहे आंजिक्य रहाणे को जगह दी है. 

ईशान पर केएस भरत को तवज्जो
भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और केएस भरत में किसे जगह दी जाए, इस बात को लेकर सोशल मीडिया से लेकर पूर्व खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ी है. गावस्कर ने विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन की जगह केएस भरत को चुना है. जिन्होंने अभी तक भारत के लिए केवल 4 टेस्ट खेले हैं. 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नंबर 6 या तो केएस भरत या ईशान किशन होगा. वे भरत के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक ये सभी मैच खेले हैं, इसलिए शायद भरत छठे स्थान पर रहेंगे."

जडेजा-अश्विन दोनों को जगह 
गावस्कर ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को अपनी डब्ल्यूटीसी फाइनल प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. उन्होंने कहा, सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा होंगे. नंबर 9, 10 और 11 में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शायद शार्दुल ठाकुर होंगे. "

WTC फाइनल के लिए सुनील गावस्कर की अनुमानित प्लेइंग-11 :
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर. 

Trending news