कुशीनगर: बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बनी ननद और भाभी की जोड़ी, बेटियों को बनाती हैं आत्मनिर्भर
Advertisement

कुशीनगर: बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बनी ननद और भाभी की जोड़ी, बेटियों को बनाती हैं आत्मनिर्भर

अंशु और मीनू का कहना है कि किसी महिला की बेटी शिक्षा से जुड़ीं है और पैसों की कमी के कारण उसकी शिक्षा प्रभावित हो रही है तो उसको कही जाने की जरूत नहीं हैं. वे हमारे पास आए हम उनकी मदद करेंगे.

कुशीनगर: बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बनी ननद और भाभी की जोड़ी, बेटियों को बनाती हैं आत्मनिर्भर

पवन मिश्रा/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की ननद और भाभी की जोड़ी ने जिले में महिला सश्कतिकरण की मिसाल पेश की हैं. दोनों की जोड़ी गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बनी है. जिले के कई ऐसे परिवारों का मदद करने का सराहनीय कार्य ननद और भाभी ने मिलकर किया है. 

बेसहारा बच्चों के लिए बनी सहारा 
पडरौना नगरपालिका के कांउजिया वार्ड की रहने वाली ननद-भाभी ने जरूरतमंदों से मिलकर सहयोग करने का बीड़ा उठाया है. यह जोड़ी ऐसे परिवार का सहारा बनी है जिस परिवार का कमाऊ पिता का साया बच्चों की सिर से उठ गया है. इन बच्चों की शिक्षा का जिम्मेदारी लिया है और उनका स्कूल और कोचिंग फीस भी पूरे एक साल का जमा भी कर दिया है. साथ ही परिवार के भोजन का खर्च भी इस जोड़ी द्वारा उठाया जाता है.

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही 
इन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति हमारे घर से निराश होकर नहीं जाता है. हम अपनी क्षमता के हिसाब से जरूरतमंदों की भरपूर मदद करते हैं. उनका कहना है कि  कोरोना काल मे घर -घर जाकर जरूरत के समान हम लोगों द्वारा पहुंचाया जाता था. सैकड़ों बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ सिलाई का भी कार्य सीखा कर बेटियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनानें का भी कार्य अंशु और मीनू द्वारा किया जाता है.

अंशु और मीनू का कहना है कि किसी महिला की बेटी शिक्षा से जुड़ीं है और पैसों की कमी के कारण उसकी शिक्षा प्रभावित हो रही है तो उसको कही जाने की जरूत नहीं हैं. वे हमारे  पास आए हम उनकी मदद करेंगे.

International Girls Day पर सुने बाप-बेटी का यह गाना, शर्तिया कहेंगे 'वाह जी वाह'-VIDEO

 

WATCH LIVE TV

 

 

 

 

Trending news