अमित सोनी/ ललितपुर: उत्तर प्रदेश में जहां रिहायशी इलाकों में खुल्ले-आम तेंदुआ (LEPORD) घूमता हुआ पाया गया. तो वहीं ललितपुर के खेत में भी बाघ के शावक (TIGER CUB) को घूमता हुआ देखा गया है. शावक को देखने के बाद ग्रामीणों के बीच खौफ पैदा हो गया है. दरअसल मामला ललितपुर के गौना वन रेंज के बिरधा ग्राम का है. जहां कल शाम खेत में पानी देने गए ग्रामीणों को फसल के बीचों बीच बाघ का शावक घूमता हुआ दिखा. इस प्रकरण को ग्रामीणों मे अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
शावक के साथ हो सकती है बाघिन
खेत में बेखौफ घूमते हुए पाए गए शावक के साथ उसकी मां होने की आशंका भी जताई जा रही हैं. इससे खौफजदा लोग घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. शावक की सूचना ग्रामीणों ने दे दी है. रात को ही मौके पर पहुंच कर वन विभाग टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन लाख काफी ढूंढने के बाद भी शावक का कोई सुराग नहीं लगा.
खेत में ही घूम रहा है नन्हा शावक
ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक रात के समय खेत में नन्हें शावक को टॉर्च की लाइट से देखा गया था. उसके बाद सुबह दौबारा शावक को देखने के बाद गांव वालों के होश फाख्ता हो गए. वन विभाग द्वारा नन्हें और खूंखार शावक की तलाश जारी है.