Neta Ji Mulayam Singh Yadav Death News Live Updates: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है.
Trending Photos
Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था. तीन महीने पहले उनकी दूसरी पत्नी का देहांत हुआ था.
बरेली: कार्यकर्ता प्रमोद को नेताजी ने दी पहचान
बरेली में नेताजी ने कई युवाओं को राजनीति में जगह बनाने का मौका दिया. ऐसे ही तीन फीट के प्रमोद यादव भी थे, जिनको मुलायम सिंह का आशीर्वाद मिला. भले ही उनका कद तीन फीट का था. लेकिन राजनीति में मुलायम ने उनका कद काफी ऊंचा कर दिया. समाजवादी पार्टी प्रमोद को चुनाव प्रचार में भी दूर दराज वाले जिलों में भेजती थी. प्रमोद के मुताबिक वो समाजवादी सिपाही हैं.
12 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई गांव जाएंगे. देश के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सैफई पहुंच रहे हैं. वीआईपी नेताओं के आवागमन को देखते हुए सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है.
नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कई दिग्गज नेता
नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एसपीजी भेजी जा चुकी है. राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, केसी त्यागी जेडीयू महासचिव, राजीव शुक्ला कांग्रेस नेता, एसपी बघेल केंद्रीय मंत्री, रामशंकर कठेरिया सांसद, तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बिहार, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता होंगे शामिल.
सैफई रवाना हुआ मुलायम का कुनबा
मुलायम सिंह यादव के ज्यादातर करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग पैतृक गांव सैफई निकल गए हैं. जहां कल दोपहर तीन बजे पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार होगा. नेताजी के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक योगी सरकार ने घोषित किया है.
सांसद निरहुआ ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया, बताया एक किस्सा
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे देश में जहां शोक की लहर है. वहीं सभी राजनीतिक दल के लोग भी दुखी हैं. आजमगढ़ जिले में शूटिंग कर रहे भोजपुरी स्टार व जिले के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को सभी दलों के लोग इज्जत देते थे. सांसद निरहुआ ने कहा कि उन्हें याद है कि जब गोरखपुर में एक कार्यक्रम में नेताजी ने हमारी गायकी को सुना और वहीं मंच से ही यश भारती पुरस्कार की घोषणा की थी. हालांकि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में उन्हें मिला.
भदोही से नेताजी का था खास नाता
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की भदोही से कई पुरानी यादें जुड़ी हुई है. उनका इस क्षेत्र से अलग लगाव था. वह मुलायम सिंह यादव ही थे जिन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र को एक नई पहचान देते हुए 30 जून 1994 को 65 वें जिले के रूप में स्थापित किया था. वाराणसी के इस पिछड़े इलाके के विकास के लिए मुलायम सिंह यादव ने 1994 में एक नए जिले का गठन किया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ 4:35 बजे इटावा के सैफई पहुंचे. सीएम योगी के साथ स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे. सभी ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी.
रविदास मेहरोत्रा ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन पर लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा अपना शोक व्यक्त करने लखनऊ के सपा कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने नेताजी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि नेता जी जैसा विशाल व्यक्तित्व ना कभी हुआ है और ना कभी होगा, वह सिर्फ समाजवादी पार्टी के ही नहीं सभी के नेता थे.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
मैं स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. वे हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे.
पैतृक गांव पहुंचा मुलायम का पार्थिव शरीर
सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर
पैतृक गांव पहुंचा मुलायम का पार्थिव शरीर
नेता जी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
नेता जी के सैफई तक नॉन स्टॉप कवरेज@samajwadiparty #MulayamSinghYadav pic.twitter.com/wIMdmpk60z— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 10, 2022
गाजीपुर: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर
मुलायम सिंह यादव का गाजीपुर से गहरा नाता रहा है. गाजीपुर को सपा का गढ़ माना जाता है जिसमें सबसे बड़ी देन मुलायम सिंह यादव की ही है. आज सपा कार्यालय पर शोक सभा कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गयी. सपा जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शोक सभा में मौजूद रहे. सपा जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि मुलायम सिंह हमारे संरक्षक थे और हम सबको उनकी जरूरत थी. पूरे प्रदेश को उनकी जरूरत थी. उनके निधन से सपा के सभी कार्यकर्ता मर्माहत हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अंत्येष्टि कार्यक्रम में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल सैफई जायेंगे. वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से फोन पर की बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की. कल जेडीयू की तरफ से केसी त्यागी और सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में भाग लेने सैफई जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अक्टूबर को सैफई जाएंगे. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने इसकी जानकारी दी है.
समाजवाद के सच्चे सिपाही थे नेताजी: पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली
अमरोहा नगर के रहने वाले अमरोहा के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास पर आज नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई. आज नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए महबूब अली ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवाद के सच्चे सिपाही थे. उन्होंने ही समूचे भारत को समाजवाद का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं. उनका निर्णय लेने का तरीका बिल्कुल अलग था. उन्होंने कहा कि उनकी निधन की क्षति की पूर्ति हम लोग कभी भी नहीं कर सकते. वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
बेहद सहृदय थे सपा संरक्षक, रखते थे व्यापक दृष्टिकोण: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी
प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव बेहद सहृदय थे और व्यापक दृष्टिकोण रखते थे. किसी भी पार्टी या दल का समर्थक हों उसकी समस्या के निस्तारण के लिए मुलायम सिंह ने कभी भी भेदभाव नहीं किया.
जगदंबिका पाल ने व्यक्त किया शोक
समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने शोक व्यक्त किया है. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सब के नेता थे. उनका जाना देश की क्षति है.
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "मुलायम जी बहुत ही जनप्रिय नेता थे. सारी जिंदगी उन्होंने जनता की आवाज़ उठाई और उन्होंने सामाजिक दृष्टी से सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया. मैं अपनी ओर से मुलायम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
पीएम मोदी पहुंच सकते हैं सैफई
सूत्रों के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नेताजी के अंतिम संस्कार शामिल होंगे. बता दें कि कल तीन बजे इटावा के सैफई में मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होगा.
एंबुलेंस औऱ अन्य वाहन रास्ते में रुके
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को लेकर जा रही एंबुलेंस और अन्य वाहनों का काफिला आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर रास्ते में रुका. वाहनों में पेट्रोल भराया गया. अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी उस एंबुलेंस में मौजूद हैं.
CM Yogi आज ही सैफई जाएंगे, कल 3 बजे होना है सैफई में Mulayam का अंतिम संस्कार
Mulayam Singh Yadav : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई जाएंगे. पहले उन्हें मंगलवार को वहां जाने का कार्यक्रम था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सैफई जा सकते हैं.
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को हिरियूर में श्रद्धांजलि दी.
कर्नाटक: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को हिरियूर में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/on6hlsDiVs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया नेता जी को याद
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुलायम सिंह यादव देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे। उत्तर प्रदेश के विकास और देश की राजनीति में उनकी भूमिक रही है। पुराने समाजवादियों में उनका बड़ा नाम था। हम सबको उनके जाने का बहुत दुख है। भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे."
ओम बिरला ने जताया दुख
ओम बिरला ने कहा,"समाजवाद की मुखर आवाज वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह जी का निधन दुखद है. वे सदैव वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित रहे. उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बढ़ती आयु व अस्वस्थता के बावजूद मुलायम जी लोक सभा में सक्रिय रहते थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं."
सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने जताया गहरा दुख
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सपा सांसद ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव सिर्फ नाम के ही नेता नहीं थे, बल्कि सही मायनों में गरीबों के हमदर्द, किसानों के और सभी बिरादरी के लोगों के सच्चे नेता थे.
सपा नेता राजेंद्र की आंखें हुईं नम
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की आंखे नम हैं. उनका कहना है कि जो समाजवाद की मशाल मुलायम सिंह यादव ने जलाने का काम किया, उसको अब अखिलेश यादव आगे लेकर जाएंगे. आज सभी समाजवादी शोकाकुल हैं, लेकिन उनकी सोच को देश में पहुंचाने का काम करेंगे.
नेताजी चाहते थे मेरे जैसे 25 विधायक सपा में आएं: बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई
मेरठ से राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई नेताजी के साथ बिताए हुए पल याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "नेताजी चाहते थे कि मेरे जैसे 25 विधायक सपा में आएं". उन्होंने कहा नेता जी ने मेरठ को बहुत कुछ दिया था.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर
नेताजी का पार्थिव शरीर सीधे सैफई जा रहा है. दिल्ली में नेताजी के आवास पर नहीं रखा जाएगा. पार्थिव शरीर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा है, दरअसल, अभी तक पार्थिव शरीर के सैफ़ई और दिल्ली में नेताजी के आवास पर जाने को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति थी.
इटावा डीएम अवनीश राय ने क्या कहा?
इटावा के ज़िलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है.
नेताजी को सैफई जाकर श्रद्धांजलि देंगे सीएम
सीएम योगी ने कहा, "नेता जी जुझारू और संघर्षशील नेता थे. समाजवादी आंदोलन के महत्वपूर्ण स्तंभ थे. संघर्षों से पले बड़े 5 दशक तक केंद्र बिंदु बने रहे. 3 बार यूपी के सीएम बने. प्रदेश की सेवा की. रक्षा मंत्री रहे. समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं." सीएम ने आगे कहा, "तीन दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. प्रदेश की तरफ से उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. मैं भी सैफई जाकर उनको श्रद्धांजलि दूंगा."
मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में निधन
'धरतीपुत्र' मुलायम के निधन से शोक की लहर
सीएम योगी ने निधन पर गहरा दुख जताया
नेता जी मुलायम को सीएम योगी ने किया याद@samajwadiparty #MulayamSinghYadav @myogiadityanath @BJP4UP pic.twitter.com/PLPZ4SFc1Z— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 10, 2022
सैफई ले जाया जा रहा नेताजी का पार्थिव शरीर
#WATCH हरियाणा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सैफई ले जाया गया। pic.twitter.com/Opes5rJYmV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
कल सैफई में 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल सैफई में दोपहर तीन बजे किया जाएगा.
नेता जी का पार्थिव शरीर मेदांता से निकला
मेदांता से नेता जी का पार्थिव शरीर निकल गया है. अखिलेश समेत परिवार के दूसरे लोग भी लखनऊ के लिए निकल गए हैं.
मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से दुखी हूं: कलराज मिश्र
मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से दुखी हूं। वह संघर्ष के जरिए और सैद्धांतिक पक्ष को मजबूत रखते हुए आगे बढ़े थे। वह राजनीति दृष्टि से परिपक्व थे। हर दल के लोग उनसे संबंधित थे। हम दोनों का अच्छा संबंध था। भगवान उनके परिवार, समर्थकों को शक्ति दे: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र
मनमोहन सिंह ने जताया शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अखिलेश यादव को खत लिखकर शोक व्यक्त किया है.
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मेदांता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/EfdZlbaYfm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
राजनीतिक दृष्टि से यह एक युग का अंत है: यूपी डिप्टी सीएम
मुलायम जी का निधन बेहद दुखद है। उनका इलाज चल रहा था सब इस आस में थे कि वे वापस इलाज करवाकर लौटेंगे लेकिन यह खबर आई। राजनीतिक दृष्टि से यह एक युग का अंत है: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जाएंगे मेदांता
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचेंगे.
मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताते हुए कहा,"श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!"
यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. नेताजी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से लखनऊ सपा के कार्यालय लाया जाएगा.
भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है: अमित शाह
मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 10, 2022
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे। जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 10, 2022
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है।
उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2022
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.