UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव में बीजेपी झांसी और बरेली में जीत की ओर
Advertisement

UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव में बीजेपी झांसी और बरेली में जीत की ओर

UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी में विधान परिषद चुनाव के रिजल्ट गुरुवार (2 फरवरी) को घोषित किए जाएंगे. सुबह करीब आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां दो फरवरी को वोटिंग हुई थी. सभी जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है..

UP MLC Election 2023
LIVE Blog

UP MLC Election Results 2023 Live: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद खंड स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर चुनाव के लिए मतदान 30 जनवरी को हुआ. वोटिंग शाम 4 बजे तक हुई. विधान परिषद की जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर मतदान हुआ उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल है. इसके लिए 6.32 लाख मतदाता वोट डाले गए. आज वोटों की गिनती हो रही है.मतगणना 8 बजे से शुरू होगी.

 

03 February 2023
07:16 AM

UP MLC Election Results 2023 : बीजेपी ने बरेली सीट जीती, झांसी-कानपुर में बढ़त

बीजेपी ने बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट जीत ली है. यहां बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह विजयी रहे. भाजपा ने गोरखपुर फैजाबाद खंड सीट, कानपुर स्नातक सीट पर भी बढ़त कायम रखी है. 

07:15 AM

Kanpur Unnao MLC Election Results कानपुर विधानपरिषद चुनाव शिक्षक सीट पर निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल का जलवा

राजबहादुर सिंह चंदेल की कानपुर उन्नाव शिक्षक खंड सीट पर पकड़ मजबूत मानी जाती है. बीजेपी इस बार यह सीट उनसे झटकने की कोशिश कर रही है.

22:03 PM

कानपुर एमएलसी चुनाव अपडेट : राजबहादुर सिंह चंदेल आगे 

शिक्षक एमएलसी में निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल आगे

स्नातक एमएलसी में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक आगे

22:02 PM

UP MLC Election Results 2023 : बरेली में बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह आगे

बरेली MLC मतगणना के पहले राउंड का आया रिजल्ट, बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह को मिले 8578 वोट, सपा प्रत्याशी शिवप्रताप को मिले 3791 वोट, बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह 4787 वोट से आगे

21:05 PM

UP MLC Election Results 2023 : झांसी में बीजेपी आगे

झांसी में एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, बीजेपी के बाबूलाल तिवारी को 8453 वोट मिले, माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश त्रिपाठी को 7865 वोट, सपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटेल को 5350 वोट मिले.

20:56 PM

UP MLC Election Results : कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी सीट पर राजबहादुर सिंह चंदेल आगे

कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी सीट पर राजबहादुर सिंह चंदेल आगे. शिक्षक एमएलसी में कुल मतदाता 19,405 हैं. इसमें कानपुर नगर के 11,485 मतदाताओं में 7,118 ने अपने मतों का प्रयोग किया था. कानपुर देहात में 2,075 में से 1,705 ने मतदान किया था. उन्नाव में 5,844 मतदाताओं में 4552 लोगो ने मतदान किया था. दोनों जिलों में कुल 6,257 का मतदान हुआ. कानपुर में सात हजार से ज्यादा मतदाताओं ने मत दिए हैं. इसमे कुल 13375 वोटरों ने अपने मतों का प्रयोग किया है 

तीसरे चक्र के पश्चात स्थिति-
10500 वोटों की गणना पूरी।
1 राज बहादुर सिंह चंदेल चन्देल  - 3588

2 - वेणु रंजन भदौरिया  - 2483

3 - हेमराज  सिंह गौर     2455

20:37 PM

UP MLC Election Kanpur Results : कानपुर की एक सीट पर बीजेपी आगे

कानपुर एमएलसी चुनाव का मामला शिक्षक एमएलसी में निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल आगे स्नातक एमएलसी में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक आगे
18:18 PM

UP Vidhanparishad chunav 2023 : मतगणना स्थल पर हुई नोक झोंक
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया तो सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई. लेकिन मतों की गिनती शाम पांच बजे शुरू हुई. मतगणना शुरू होते ही सपा और भाजपा के एजेंटो में नोकझोंक हो गई. चुनाव अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर गणना में लगे कर्मचारी को हटाया. 

 

17:37 PM
17:37 PM

UP Vidhanparishad chunav 2023 : कानपुर शिक्षक सीट पर राजबहादुर सिंह चंदेल आगे

गोरखपुर सीट पर काउंटिंग भी शाम 5 बजे शुरू हुई. अभी मतपत्रों के बंडल बनाए जा रहे हैं. 262 कर्मी मतगणना में लगाए गए हैं. नतीजे देर रात या शुक्रवार सुबह आ सकते हैं. 

17:34 PM

UP Vidhanparishad chunav 2023 : Bareilly Moradabad Seat पर सुस्त मतगणना

बरेली मुरादाबाद खंड की एमएलसी सीट पर 1.72 लाख से ज्यादा वोटर थे, इसमें 92 हजार से लोगों ने वोट किया था. आठ घंटे के समय के बाद बंडल बन पाए हैं. शाम 5 बजे वोटिंग शुरू हुई. यहां जयपाल सिंह व्यस्त का मुकाबला सपा के शिव प्रताप यादव से है. 

17:13 PM

UP Vidhanparishad chunav 2023 : शिक्षक सीट पर राजबहादुर सिंह चंदेल आगे

काउंटिंग स्नातक एमएलसी सीट पर मतगणना अभी शाम 5 बजे शुरू हुई थी. वहीं शिक्षक खंड सीट पर शिक्षक नेता राजबहादुर सिंह चंदेल तीन राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के वेणुरंजन भदौरिया के मुकाबले आगे चल रहे हैं.

16:34 PM

UP MLC Election Kanpur Results : कानपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

यूपी की दो एमएलसी सीटों को लेकर कानपुर में मतगणना चल रही है. कानपुर स्नातक सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक का मुकाबला सपा के कमलेश यादव के मुकाबले बढ़त बनाए हुए हैं.

13:42 PM

UP MLC Elections Results:मतगणना स्थल पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

यूपी एमएलसी चुनाव में वोटों की गिनती जारी है

13:23 PM

 UP MLC Elections Results: देर रात तक आ सकते हैं नतीजे
अधिकारियों का कहना है कि दोपहर करीब दो बजे के बाद पहले राउंड की गिनती पूरी होने की उम्मीद है. नतीजे देर रात तक आ सकते हैं.

13:09 PM

UP MLC Elections Results:  कानपुर में मतपेटी से अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा
कानपुर में शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में एक अलग लाल कलर का बैलेट पेपर निकलने से एजेंट ने जमकर हंगामा किया

 

13:02 PM

UP MLC Elections Results:  भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर
बरेली मुरादाबाद स्नातक खंड एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. एमएलसी प्रत्याशी भाजपा के जयपाल सिंह ने बताया कि एक बार फिर इतिहास को दोहराया जाएगा और उनके सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विजय पताका एक बार फिर बरेली मुरादाबाद स्नातक खंड एमएलसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत दर्ज होगी.

 

12:58 PM

UP MLC Elections Results: मतगणना की प्रकिया जारी
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की मतगणना की प्रकिया जारी है.

 

12:51 PM

UP MLC Elections Results: डिप्टी सीएम ने जीत का दिया दावा 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि विधान परिषद स्नातक शिक्षक एमएलसी की सभी सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हमने शिक्षकों से संपर्क किया है. वित्तविहीन शिक्षकों को भी मतदान का अधिकार दिलवाया है. वह हमारे साथ हैं. वहीं, विपक्षियों पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल हाशिए पर हैं. अब उनका कुछ नहीं होने वाला है.

 

12:49 PM

UP MLC Elections Results: सपा के लिए एक सीट पर जीत जरूरी
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के लिए इन पांच में से कम से कम एक सीट जीतना जरूरी है. तभी सपा विधान परिषद में  नेता विपक्ष की कुर्सी बचा पाएगी. सपा ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाया. खुद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मैदान में उतरे थे. फिलहाल दोनों ही पार्टियां चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं.  

 

12:38 PM

UP MLC Elections Results: गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक चुनाव
1. देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा
2.  करुणाकांत मौर्य, सपा

12:37 PM

UP MLC Elections Results: बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव
1. जयपाल सिंह व्यस्त  भाजपा
2. शिव प्रताप सिंह , समाजवादी पार्टी

 

12:29 PM

UP MLC Elections Results: कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 8,417 पुरुषों ने किया वोट
यहां शिक्षक एमएलसी चुनाव में कानपुर नगर, उन्नाव और कानपुर देहात में में 8,417 पुरुष और 5,104 महिलाओं ने मतदान किया.

12:23 PM

UP MLC Elections Results: कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक चुनाव
1. डॉ कमलेश यादव,सपा प्रत्याशी स्नातक एमएलसी
2. अरुण पाठक,बीजेपी प्रत्याशी स्नातक एमएलसी

12:17 PM

UP MLC Elections Results: कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक चुनाव
1. राज बहादुर चंदेल,निर्दलीय, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी
2. वेणु रंजन भदौरिया,बीजेपी प्रत्याशी शिक्षक एमएलसी

12:14 PM

UP MLC Chunav Result 2023:  इलाहाबाद -झांसी खंड स्नातक चुनाव
1.एसपी सिंह पटेल शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी समाजवादी पार्टी, झांसी
2.बाबूलाल तिवारी इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी (भारतीय जनता पार्टी)

 

12:12 PM

UP MLC Chunav Result 2023:मतगणना की प्रकिया जारी
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 की मतगणना की प्रकिया जारी है।

 

12:05 PM

UP MLC Chunav 2023 Result: बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर 
एमएलसी की पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि, पांचों सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. हालांकि कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदार पर उतरे, जिसके चलते मुकाबला रोचक हो गया है. 

 

11:50 AM

UP MLC Chunav 2023 Result: गुरुवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू 
 उत्तर प्रदेश में विधान परिषद खंड स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर चुनाव के लिए 30 जनवरी को मतदान हुआ था. विधान परिषद की जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर मतदान हुआ, उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल हैं. इसके लिए 6.32 लाख मतदाता वोट डाले गए. गुरुवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 

 

11:37 AM

UP MLC Election Jhansi : बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी आगे

झांसी, इलाहाबाद-झांसी एमएलसी सीट के वोटों की गिनती का पहला रुझान बीजेपी प्रत्याशी- बाबूलाल तिवारी को 2338 वोट मिले सपा प्रत्याशी- सुरेंद्र प्रताप सिंह पटेल को 1600 मत मिले हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी- सुरेश कुमार त्रिपाठी को 1669 मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी -बाबू लाल तिवारी 669 वोट से आगे चल रहे हैं

11:36 AM

UP MLC Elections Results: सभी पांच सीटों पर जीतेगी बीजेपी- ब्रजेश पाठक
यूपी MLC चुनाव की Counting के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा किया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी पांच सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. 

 

11:31 AM

UP MLC Elections Results: कानपुर में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कानपुर में एमएलसी चुनावों को लेकर मतगणना चल रही है, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

11:30 AM

UP MLC Elections Results: कानपुर में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी
कानपुर में खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी पद की मतगणना आईटीआई परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। डीएम कमिश्नर भी घूम घूम कर देख रहे मतगणना की व्यवस्था। करीब 15 राउंड में मतगणना पूरी होगी। कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव जिले में हुए मतदान की मतगणना हो रही। मतगणना के लिए करीब 224 कर्मचारी कमान संभाल रहे हैं। दो कमरों में 14-14 मेंजे लगाई गईं हैं। जिसपर 4-4 कर्मचारी तैनात हैं। मतगणना समाप्त होने के बाद ही गिनती रुकेगी।सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी फोर्स तैनात है।

 

11:11 AM

UP MLC Elections Results: अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का दौरा
गोरखपुर विश्वविद्यालय मतगणना स्थल जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने मतगणना स्थल का दौरा दिया.

10:57 AM

UP MLC Elections Results: बाबू लाल तिवारी हैं बीजेपी उम्मीदवार
झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट से सपा के टिकट पर एसपी सिंह पटेल और बीजेपी के टिकट पर डॉ बाबू लाल तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं.

10:28 AM

UP MLC Elections Results: एसपी सिंह पटेल हैं सपा के उम्मीदवार
झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट से सपा के टिकट पर एसपी सिंह पटेल और बीजेपी के टिकट पर डॉ बाबू लाल तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर आज मतगणना हो रही है.

 

10:28 AM

UP MLC Elections Results: बरेली में 9 जिलों के वोटों की गिनती जारी
नौ जिलों की बरेली में वोटों की गिनती हो रही है. बरेली स्थित परसखेड़ा में मतगणना जारी है.

 

10:04 AM

UP MLC Elections Results: बदायूं में हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग 
बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में कुल एक लाख 72 हजार 297 मतदाताओं में 53.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.  बदायूं में सबसे अधिक 63.70 फीसदी वोट डाले गए.

09:58 AM

UP MLC Election Results 2023 : उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव में काउंटिंग जारी

उत्तर प्रदेश की स्नातक और शिक्षक विधानपरिषद चुनाव की 5 सीटों पर मतगणना चल रही है. हालांकि अभी स्पष्ट रुझान सामने नहीं आए हैं. झांसी मुरादाबाद, कानपुर शिक्षक, कानपुर उन्नाव स्नातक सीट पर भी चुनाव हो रहा है. 

09:56 AM

UP MLC Elections Results: इस सीट पर BJP का दबदबा
 साल 1986 से 2017 तक हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को ही जीत मिली. डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त से पहले डॉ. नैपाल सिंह इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2014 में वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए तो पार्टी ने उपचुनाव में डॉ. जयपाल सिंह को चुनाव लड़ाया.

 

09:56 AM

UP MLC Election Results 2023 :सपा के दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर

समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी जमकर प्रचार किया है अब देखना होगा आज शाम तक जब तक चुनाव परिणाम आएंगे तो क्या समाजवादी पार्टी अपना पद नेता विरोधी दल का बचा पाएगी या नहीं

09:47 AM

UP MLC Elections Results: मतगणना जारी
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है. दोपहर दो बजे के बाद नतीजे आने की संभावना

09:45 AM

UP MLC Elections Results:डॉक्टर कमलेश यादव सपा उम्मीदवार
 समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर कमलेश यादव को मैदान में उतारा है. 

 

09:39 AM

UP MLC Elections Results: कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट पर वेणु रंजन भदौरिया हैं बीजेपी उम्मीदवार
कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र सीट से बीजेपी ने वेणु रंजन भदौरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

09:33 AM

UP MLC Elections Results: आज होगा किस्मत का फैसला
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र सीट के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज खुल जाएगा. वैसे तो 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, मगर लड़ाई भाजपा के डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप सिंह के बीच है.

09:27 AM

UP MLC Elections Results: सपा के लिए एक सीट पर जीत जरूरी
पांच में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए जीत जरूरी है. दरअसल, वर्तमान में सपा के विधान परिषद में 9 सदस्य हैं. उसे विपक्ष की कुर्सी पर बचे रहने के लिए 10 सदस्यों की आवश्यकता है.

 

09:25 AM

UP MLC Election 2023 :बीजेपी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ करने की ओर

बीजेपी का दावा है कि विधानपरिषद चुनाव में उसका वोटबैंक बढ़ा है. वो स्नातक और शिक्षक विधानपरिषद चुनाव की सभी पांचों सीटों पर जीतेगी. केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी.

09:22 AM

UP MLC Election 2023 : सपा को महज एक सीट की दरकार

समाजवादी पार्टी के पास 9 सीटें हैं. इसमें समाजवादी पार्टी एक सीट भी जीत लेती है तो विधानपरिषद में नेता विरोधी दल का पद उसे मिल जाएगा. 100 सीटों वाली विधानपरिषद में 10 सीटें नेता विपक्षी विधान परिषद के पास होना जरूरी है, जो समाजवादी पार्टी के पास नहीं है.

09:09 AM

UP MLC Elections Results: कानपुर में अलग-अलग हॉल में  मतगणना
 स्नातक और शिक्षक दोनों चुनाव की मतगणना अलग-अलग हॉल में की जा रही है. तीनों जिलों की मतगणना कानपुर में ही हो रही है.

 

09:03 AM

UP MLC Elections Results: शिव प्रताप यादव  बरेली-मुरादाबाद सीट पर सपा उम्मीदवार
बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से सपा के टिकट पर शिव प्रताप यादव और बीजेपी के टिकट पर जय पाल सिंह मैदान में हैं. 

09:02 AM

UP MLC Election 2023 : विधानपरिषद चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर

स्नातक विधानपरिषद चुनाव के साथ शिक्षक खंड की विधानपरिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है. विधानपरिषद में कुल 100 सीटें हैं, इनमें से पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

09:00 AM

UP MLC Elections Results: एजेंटों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था
MLC चुनाव में मतगणना स्थल पर एजेंटों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. एक निर्धारित एरिया तक समर्थक जा रहे हैं.

09:00 AM

Bareilly MLC Election : बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना आज

बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना आज, सीबी गंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया में स्टेट बेयर हाउस में होगी मतगणना, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र 9 जिलों के मतों की होगी गणना, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 14 टेबलों में होगी मतों की गिनती, भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप के बीच कड़ा मुकाबला, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना, कुल मतदाता 172297 में से 92687 मत पड़े

08:53 AM

UP MLC Elections Results: कानपुर में दोनों सीटों पर मतगणना जारी
कानपुर में शिक्षक खंड और स्नातक खंड की सीटों के लिए मतगणना जारी है. दोनों सीटों की मतगणना हो रही है. 

08:39 AM

UP MLC Elections Results: मतगणना स्थल पर CCTV से नजर
कानपुर स्थित ITI परिसर में मतगणना केंद्र पर CCTV से निगरानी रखी जारी है. केंद्र के चारों ओर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. 

08:39 AM

UP MLC Elections Results: मतगणना स्थल पर CCTV से नजर
कानपुर स्थित ITI परिसर में मतगणना केंद्र पर CCTV से निगरानी रखी जारी है. केंद्र के चारों ओर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. 

08:23 AM

UP MLC Elections Results: वोटों की गिनती जारी
यूपी में MLC चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में 2 शिक्षक और 3 स्नातक खंड की सीटों पर चुनाव हुआ है.

08:09 AM

UP MLC Elections Results: बैलेट पेपर से हुआ चुनाव
यूपी MLC चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इस चुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव हुआ था.

 

08:08 AM

UP MLC Elections Results: बीएसपी और कांग्रेस बाहर
यूपी MLC चुनाव में BJP और SP के बीच सीधा मुकाबला है. इस चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

 

07:48 AM

UP MLC Elections Results: सपा की जीत जरूरी
 इस चुनाव में सपा के लिए जीत जरूरी है. जिससे विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी को बचाया जा सके.

 

07:44 AM

UP MLC Election Results 2023 Live: बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना आज

सीबी गंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया में स्टेट बेयर हाउस में होगी मतगणना. बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र 9 जिलों के मतों की होगी गणना. सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना. 14 टेबलों में होगी मतों की गिनती. भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप के बीच कड़ा मुकाबला.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना. कुल मतदाता 172297 में से 92687 मत पड़े.

07:36 AM

UP MLC Election Results 2023 Live: गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगी वोटों की गिनती
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना होगी. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव में 17 जिलों के 2,48,000 वोटर रहे हैं, जिसमें से गोरखपुर में 40,000 वोटरों ने वोट डाला था.

 

07:32 AM

UP MLC Elections Results:बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर
यूपी एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. 

 

07:23 AM

UP MLC Elections Results: आज होगा भाग्य का फैसला
एमएलसी की पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा. 

 

07:10 AM

UP MLC Elections Results: इतने उम्मीदवार मैदान में
पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 हैं।

 

07:04 AM

UP MLC Election Results 2023 Live: गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगी वोटों की गिनती
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मतगणना होगी. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव में 17 जिलों के 2,48,000 वोटर रहे हैं, जिसमें से गोरखपुर में 40,000 वोटरों ने वोट डाला.

 

07:03 AM

UP MLC Election Results 2023 Live: मतगणना 8 बजे से शुरू होगी
विधान परिषद की जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर मतदान हुआ उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल है. इसके लिए 6.32 लाख मतदाता वोट डाले गए. आज वोटों की गिनती होगी.मतगणना 8 बजे से शुरू होगी.

 

07:03 AM

UP MLC Election Results 2023 Live: 30 जनवरी को हुई थी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को पांच सीटों पर विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जबकि आज वोटों की गिनती होगी.

 

Trending news