Live: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: मथुराः ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1302808

Live: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: मथुराः ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 15 August 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

Live: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: मथुराः ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप
LIVE Blog

LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 15  August 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने के साथ तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बापू को नमन किया. सीएम योगी विधान भवन के सामने झंडारोहण किया . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर, लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यूपी पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सीएम आवास पर ध्वजारोहण किया. लखनऊ विधानसभा के सामने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 6 बजे तक कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. विधानभवन पर झंडारोहण के समय रॉयल होटल, बापू भवन चौराहा, हजरतगंज चौराहा के बीच गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी.

 

 

15 August 2022
23:26 PM

शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 16 परिजनों को किया सम्मानित
आजमगढ़ः 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना जागृत करने पहल की जा रही है. आजमगढ़ जिले के पुलिस लाइन में देर शाम पुलिस कर्मियों द्वारा देशभक्ति गीत, बांसुरी से राष्ट्र धुन, तिरंगा फिल्म के डायलॉग, वीर रस से प्रेरित गानों का वादन/नृत्य/नाटक का मंचन किया गया. उसके बाद शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों को शॉल व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया और  परिजनों को भोजन भी कराया गया. इस कार्यक्रम में 6 शहीदों के 16 परिजनों को सम्मानित किया गया तो वहीं सराहनीय कार्य करने वाले कुल 80 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

23:23 PM
मथुराः ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप. आरपीएफ, जीआरपी ,डॉग स्कॉट टीम ने ट्रेन की तलाशी ली. दिल्ली कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद मथुरा स्टेशन पर ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रोका गया. चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान ना मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया.
23:08 PM

आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिसकर्मियों ने निकाली जल यात्रा
जालौनः आजादी के अमृत महोत्सव में जालौन में पुलिसकर्मियों ने जल यात्रा निकाली. नावों में सवार होकर एसपी रवि कुमार के साथ पुलिस फोर्स ने यमुना नदी में तिरंगा यात्रा निकाली. यमुना नदी में नावों पर तिरंगा झंडा फहराकर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों को सेफ्टिकार्ड के रूप में लेकर निकाली गई जल तिरंगा यात्रा. मामला कालपी तहसील क्षेत्र के यमुना नदी का है. 

 

22:46 PM

दबंगों ने रिवाल्वर और राइफल से की फायरिंग, मुकदमा दर्ज 
शाहजहांपुर में बेखौफ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद असलहों से जमकर फायरिंग की. दबंगों द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना थाना कटरा क्षेत्र के बाबूपुर बुजुर्ग गांव की है. जहां के रहने वाले शुभ नाम के युवक की साइकिल को सूर्य प्रताप ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. आरोप है कि घटना के बाद गांव के ही सूर्य प्रताप, विजय प्रताप और मोहित असलहे लेकर शुभ के घर पहुंचे. इसके बाद दबंगों ने रिवाल्वर और लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने दबंगों द्वारा की जा रही फायरिंग का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

22:43 PM

तिरंगे का अपमान
अंबेडकरनगरः बीजेपी नेता अवधेश द्विवेदी ने किया तिरंगे का अपमान. अपने स्कूल में किया उल्टे झंडे का किया ध्वजारोहण. अंबेडकरनगर लोकसभा के संयोजक हैं अवधेश द्विवेदी. भीटी तहसील क्षेत्र के गंगा चिल्ड्रेन एकेडमी में बीजेपी नेता ने किया उल्टे तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण, वीडियो हुआ वॉयरल.

22:05 PM

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
नोएडा: थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के जिंजर कट पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया. उन व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया. जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करते हुए जिंजर कट से सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के बीच सर्विस रोड पर आत्मरक्षार्थ हेतु गोली चलायी गई. गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश विवेक मेहता पुत्र गोवर्धन मूल निवासी फगडिया, बिहार वर्तमान निवासी तिगडी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतु कॉम्बिंग जारी है. बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा. 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, 01 बिना नम्बर प्लेट की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल व लूट के 4 मोबाइल फोन बरामद हुए है. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. यह बदमाश शातिर किस्म का स्नैचर है जो पूर्व में भी छिनैती के अभियोग में जेल जा चुका है. यह डेढ़ माह पूर्व ही तिहाड़ जेल से छूट कर आया है. बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी ली जा रही है.

 

21:56 PM

तिरंगा के नीचे भोजपुरी के अश्लील गाने पर डांस
वाराणसी के IIT BHU में स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने तिरंगा के नीचे भोजपुरी के अश्लील गाने पर डांस किया. BHU के जिम खाना ग्राउंड में तिरंगा झंडा फहराने दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया डांस. तिरंगे झंडे के नीचे भोजपुरी के अश्लील गाने लॉलीपॉप लागेलू और पल-पल न माने टिंकू जिया पर डांस किया. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कहा यह आजादी के अमृत महोत्सव में भद्दा मजाक.

21:49 PM

जेल अधीक्षिका ने जेल पुलिसकर्मियों को लगवाया गलत नारा
अंबेडकरनगर: जिला कारागार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाया गया गलत नारा. जेल अधीक्षिका हर्षिता ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे का लगवाया नारा. महापुरुषों के लिए लगता है अमर रहे का नारा. जेल अधीक्षिका का स्वतंत्रता दिवस अमर रहे का नारा लगवाते वीडियो हुआ वायरल.

21:48 PM

16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
अटल जी को नमन किया जाएगा. कल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत Jalaj initiative under ‘Arth Ganga’ की शुरुआत दिल्ली से करेंगे. देश के 26 जगहों पर इसकी शुरुआत होगी. कल कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में  बैठक हो सकती है. आगे की रणनीति बनाने के लिये  बैठक हो सकती है.

20:48 PM

बदायूं: दबंगों ने मस्जिद के इमाम को तिरंगा यात्रा निकालने से रोकने की कोशिश
बदायूं: दबंगों ने मस्जिद के इमाम को तिरंगा यात्रा निकालने से रोकने की कोशिश. विरोध के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा निकलवाई. इमाम ने दबंगो द्वारा अपनी जान को बताया खतरा। उझानी कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद में इमाम है मोहम्मद रिजवान. बदायूं की कोतवाली उझानी क्षेत्र की घटना.

 

19:34 PM

देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट जारी
देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट जारी. महाविद्यालय में 16 अगस्त से शुरू होगी प्रवेश की प्रक्रिया पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शुरू होगा प्रवेश. इसी सत्र से महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण शुरू.

 

 

19:16 PM

मीरजापुर: अष्टभुजा गोलीकाण्ड में चौकी प्रभारी व 3 सिपाही को SP ने किया निलंबित
मीरजापुर: अष्टभुजा गोलीकाण्ड में चौकी प्रभारी व तीन सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित. कल 14 अगस्त को बिहार के बक्सर से आए कुछ लोगों में आपसी कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने गोली मारकर एक को घायल कर दिया. घटना के बाद मौके से फरार तीन लोगो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया था.

18:36 PM

महिला को लेकर दो युवकों में हुई जमकर मारपीट, मारपीट का लाइव वीडियो वायरल
अलीगढ़: अलीगढ़ महिला को लेकर दो युवकों में हुई जमकर मारपीट. देवर ने भाभी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों मंदिर परिसर में घूमते हुए पकड़ा. दोनों के बीच मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. महिला ने प्रेमी का पक्ष लेते हुए दोनों के बीच कराया बीच बचाव. दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई लिखित शिकायत. महिला के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत. भीड़ खड़े होकर देखती रही तमाशा. लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर मंदिर परिसर की घटना.

 

18:23 PM

बांदा नाव हादसा: 15 किलोमीटर दूर यमुना नदी में एक शव और बरामद
बांदा नाव हादसा: घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर यमुना नदी में 1 शव और बरामद. अब तक कुल 13 डेड बॉडी हो चुकी है बरामद. चिन्हित में 2 और लापता है, कुल 33 लोग नाव में डूबे थे, जिनमें 12डेड बॉडी मिली है. वहीं, 18 लोग सुरक्षित निकल आए थे 2 लोग अभी लापता हैं. बांदा व फतेहपुर क्षेत्र में मिल रहे हैं शव. मरका थाना क्षेत्र में गुरुवार को डूबी थी नाव. 100 घंटे से रेस्क्यू चला रही है एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें.

18:00 PM

बरेली: 10 टायरा वाले ट्रक में अचानक लगी भीषण आग
बरेली: 10 टायरा वाले ट्रक में अचानक लगी भीषण आग. आग लगने से हाइवे पर बनी भगदड़ की स्थिति. धू धू करके जला ट्रक. फायरब्रिगेड की गाड़ी ने पहुचकर आग पर पाया काबू. बरेली लखनऊ हाइवे के फरीदपुर थाना क्षेत्र की घटना.

17:56 PM

अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद के ध्वस्त मकान पर लगा तिरंगा
प्रयागराज अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद के ध्वस्त मकान पर भी लगा तिरंगा. मोहम्मद जावेद की बेटी आफरीन फातिमा द्वारा तिरंगा लगाने की बात आ रही सामने. करैली थाना क्षेत्र के गौसनगर में स्थित ध्वस्त मकान के ऊपर लगाया गया है तिरंगा. ध्वस्त मकान के ऊपर तिरंगा लगाए जाने की तस्वीर आई सामने. पीएम और सीएम के आह्वान का हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद के परिजनों ने भी किया पालन.

17:10 PM

कानपुर देहात में कार पर गिरा पेड़, पांच लोग गंभीर रूप से घायल 
कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में कार पर अचानक पेड़ गिर गया. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार सवार  इटावा से कानपुर की ओर जा रहे थे. हादसे को देकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है. मामला कोतवाली शिवली क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास का है. 

 

17:04 PM

पीलीभीत में स्वतंत्रता दिवस पर बुलडोजर पर निकली तिरंगा यात्रा 
पीलीभीत में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पूरनपुर में युवाओं ने बुलडोजर पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली. जिसके बाद इस अनोखी तिरंगा यात्रा को देखने वालों की भीड़ जुट गई. दरअसल पूरनपुर तहसील क्षेत्र में कुछ युवाओं ने अनोखे अंदाज में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया. जिसके बाद युवाओं ने दर्जनों बुलडोजर पर सवार होकर कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा आसाम चौराहे से शुरू होकर मंडी समिति तक गई. इस तिरंगा यात्रा में शामिल दर्जनों बुलडोजर को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. रैली में जहां देशभक्ति व स्वतंत्रता दिवस को लेकर नारे लगाए गए. 

16:51 PM

तिरंगा फहरा रहा युवक करंट की चपेट में आने से गांव के मुख्य द्वार से नीचे गिरा, गंभीर रूप से हुआ घायल
बागपत में आजादी के जश्न के जश्न में एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है. जहां गांव के मुख्य द्वार पर तिरंगा फहरा रहा युवक बिजली की चपेट में आने से निचे गिर गया. जिसे गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रेफर किया गया है. दरअसल ये हादसा सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में हुआ है. जहां आजादी का जश्न जुलुश निकलते वक़्त एक युवक जिसका नाम यूनुस पुत्र युसूफ है. गांव के मुख्य द्वार पर खड़ा होकर तिरंगा झंडा फहरा रहा था और ज़ब वह निचे आने लगा तो विद्युत लाइन के तार की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया. जिसे गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रेफर किया गया है. 

 

16:38 PM

कैदियों में भी दिखा आजादी का जोश
स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार में रौशनाबाद स्थित जिला कारागार में कैदियों पर भी देशभक्ति का जुनून देखा गया. जेल परिसर में कैदियों और जेल प्रशासन के अधिकारियों ने इस मौके पर तिरंगा रैली निकाली जिसमे कैदियों ने क्रांतिकारियों का वेश धारण कर आजादी की लड़ाई के किस्सों का प्रदर्शन किया. दरअसल जेल के कई कैदी और अधिकारी 15 अगस्त की तैयारियां पिछले कई दिनों से कर रहे थे, यहां प्रभात फेरी निकाल कर सभी ने वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए. इस मौके पर जेल के बंदीरक्षक, जेलर समेत बड़ी संख्या में स्टाफ के लोग भी शामिल हुए. 

 

16:27 PM

पारिवारिक रंजिश में देवेंद्र की कुल्हाड़ी से की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर के खानपुर थाना इसके गौरापारा गांव में 8 अगस्त को पारिवारिक रंजिश में देवेंद्र नाम के युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में खानापुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी को खानपुर थाना इलाके के अनौनी पोखरा मोड़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के संबध में एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई थी. हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश निकल कर आया है. हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

 

16:19 PM

हाथरस में मुस्लिम समाज के लोगों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली 
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर यूपी के हाथरस शहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटे साथ ही क्षेत्रीय समाजसेवी व राजनीतिक नेता भी उपस्थित रहे. यात्रा के दौरान राष्ट्रीय गीतों पर युवा हाथों में तिरंगा लेकर झूमते दिखाई दिए. तिरंगा यात्रा के दौरान मुसलमानों मे एक अलग ही उत्साह था. इस रैली में यह खास बात रही कि मुसलमानों ने डीजे पर रंग दे बसंती चोला गाना चलाया और अपने आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस किया. उन्होंने भारत मां की जय हो के नारे भी लगाए. 

 

16:01 PM

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
जौनपुर सरायख्वाजा थाना अंतर्गत स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेढ़ मे लूट करने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये है. मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली लगी है. पुलिस ने इनके कब्जे से 02 तमन्चा व 04 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 02 मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल व लूट का 14 हजार रुपये बरामद किया है. 

15:49 PM

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
जौनपुर बदलापुर थाना क्षेत्र के पीली नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटर साइकिल सवार धीरज गौतम की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बदलापुर सामुदायिक केंद्र ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. 

15:28 PM

यूपी सरकार का बड़ा फैसला
अब देश के दूतावासों में भी ओडीओपी प्रोडक्ट के शोरूम खोले जाएंगे. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला आया है. एमएसएमई विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल  प्लान बना रहे हैं.

15:25 PM

लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान तनाव
तिरंगा यात्रा के दौरान पत्थर चलने के बाद लखनऊ में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौक़े पर भारी पुलिसबल तैनात है.

 

15:01 PM

आज जब हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं, वहीं हमारे देशवासियों के सामने चुनौती भी है. चिंता का विषय है कि महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. दुनिया के तमाम आंकड़ो को देखें तो स्वास्थ्य, प्रेस की आजादी आदि में हमारा देश काफी पीछे नजर आता है.-: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ

14:45 PM
14:43 PM

स्वतंत्रता दिवस पर यूपी की अलग-अलग जेलों से 136 कैदी रिहा
आजादी के अमृत महोत्सव पर जहां सरकार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आचरण के आधार पर यूपी के 70 से अधिक कारागार से 136 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इन कैदियों की रिहाई के लिए बकायदा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी. इन्हें आचरण के आधार पर रिहा किया गया है 

14:15 PM

बांदा: धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व 
आज देश भर में स्वतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने को लेकर जहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वहीं प्रशासनिक कार्यालयों में भी धूमधाम से आजादी का पर्व मनाया जा रहा है. बांदा में भी आज कलेक्ट्रेट पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीआईजी कार्यालय में झंडारोहण किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यमंत्री रामकेश निषाद मौजूद रहे.

13:57 PM
13:56 PM

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग श्री नवनीत सहगल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डालीबाग स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने के उपरांत झंडारोहण किया. इसके पश्चात मिट्टी कारीगरों को मास्टर मोल्ड्स डाई एवं टूलकिट्स का वितरण वितरण किया. 

13:54 PM

यूपी की जेलों में भी मना आजादी का पर्व
आजादी के अमृत महोत्सव पर जहां पूरे देश और प्रदेश में 75 वीं स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के के रूप में मनाई जा रही है, तो वहीं यूपी की जेलों में भी अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम के दीवानों को याद किया गया. तिरंगा फहराए गए और छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कासगंज जिला जेल में बंदियों द्वारा 75 फुट लंबा ध्वज बनाया गया और उसे लहराया गया. इसके साथ ही लखनऊ के जिला जेल में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोरदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

13:38 PM

DM-SP ने गंगा के तेज़ बहाव में तिरंगा यात्रा निकाली
बिजनौर: आज़ादी के जश्न में DM-SP ने गंगा के तेज़ बहाव में तिरंगा यात्रा निकाली. डीएम-एसपी ने गंगा की बीच धार में नाव के जरिए झंडा-तिरंगा फहराया. बिजनौर के गंगा बैराज घाट का मामला है. 

 

13:35 PM

झांसी, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक किले पर डीएम ने झंडा फहराया
75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर झांसी के ऐतिहासिक किले पर धूम धाम के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार समेत जिले के गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर वक्ताओं ने आजादी की लड़ाई में अपनी शहादत देने वाले सेनानियों को याद किया और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने की अपील की. झांसी किले के अलावा जनपद में अन्य स्थानों पर भी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस लाइन समेत भारत सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यालयों और विद्यालयों में भी ध्वजारोहण कर आजादी के इस दिन को याद किया गया. 

13:30 PM

जब उत्तराखंड 2025 में 25 साल का होगा तो एक श्रेष्ठ राज्य होगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शहरी विकास प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी कई जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में स्थानीय लोग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड के विकास के खाके को पेश किया. उन्होंने कहा स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन कृषि के क्षेत्र में लगातार उत्तराखंड विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के साथ कई योजनाएं संचालित हो रही है. उनका कहना है कि जब उत्तराखंड 2025 में 25 साल का होगा तो एक श्रेष्ठ राज्य होगा. वहीं, एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ किसी तरह से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. जिस तरह से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक का मामला आया है. 18 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जब तक पूरी तरह से मामले का खुलासा नहीं हो जाता जांच जारी रहेगी. 

13:00 PM

पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यालय में ध्वजारोहण
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीडीयू रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडे शामिल हुए. इस दौरान मंडल रेल कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडे आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा और आरपीएफ जवानों की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. ध्वजारोहण के बाद पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे माहौल को देशभक्ति पूर्ण बना दिया. 

12:40 PM

स्वतंत्रता दिवस मना कर स्कूल से वापस जा रही छात्रा की हुई दर्दनाक मौत
स्वतंत्रता दिवस मना कर स्कूल से वापस जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. साइकिल से जा रही छात्रा के ऊपर भारी-भरकम पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने पेड़ हटाकर लड़की CHC पहुंचाया. सीएससी पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मृत सुहानी नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर में कक्षा 10 की छात्रा 
थी. वह स्वतंत्रता दिवस मना कर घर जा रही थी. पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
 मामला फतेहपुर ब्लॉक चौराहे का है. 

 

12:27 PM

प्रयागराज में पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग
प्रयागराज कोतवाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अचानक आग लग गई. शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू पाया. हालांकि तब तक बैंक के अंदर रखे जरूरी दस्तावेज समेत अन्य सामान फायर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. चीफ फायर ऑफिसर रवींद्र पांडेय ने बताया कि आग से करेंसी चेस्ट और अहम दस्तावेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर जल गए हैं

12:07 PM

धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण स्थल पर हुआ ध्वजारोहण
अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण स्थल पर तिरंगा फहराया गया. इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी शामिल रहे. ध्वजारोहण के बाद मस्जिद निर्माण ट्रस्ट ने जानकारी दी. निर्माण कार्य 3 महीने में शुरू होगा. विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराए जाने को लेकर नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अयोध्या के धनीपुर में दो हजार नमाजियों को एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी. 

11:54 AM

रामपुर: बलदेव सिंह औलख ने किया ध्वजारोहण
रामपुर में गांधी समाधि पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराया. इस दौरान रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ओर डीएम रावेंद्र कुमार मादड सहित अधिकारी मौजूद रहे. राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4.5 करोड़ लोगों के घरों पर झंडे का कार्यक्रम दिया था. लोगों ने टारगेट से कई गुना ज़्यादा इस उत्साह को मनाने का काम किया. 

11:43 AM

बरेली: आसमान में दिखा एक अनोखा नजारा 
बरेली में आज आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जब सूरज के चारों तरफ एक गोल घेरा बन गया और इस घेरे में तिरंगे झंडे जैसे रंग भी दिखाई दे रहे थे. लोग सूरज पर बने इस गोल चक्र को बड़ी ही हैरत से देख रहे थे. लेकिन कुछ ही देर में ये नजारा आसमान से गायब हो गया. 

 

11:41 AM

कोटद्वार: 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोतवाली कोटद्वार में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कोतवाली परिसर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान ASP शेखर सुयाल ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की शपथ दिलाते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभाने की अपील की. इस अवसर पर जानकारी देते हुए ASP सुयाल ने बताया की इस स्वतंत्रता दिवस पर जनपद पौड़ी के 8 पुलिसकर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जा रहा है, जो पूरे जनपद पौड़ी के लिए गौरव की बात है.

11:22 AM

मदरसों में मना जश्न-ए-आज़ादी
बलिया में आजादी का जश्न पूरे जोश खरोश के साथ मनाया जा रहा है. स्कूलों के साथ साथ मदरसों में भी 76 वें स्वतन्त्रता दिवस का जश्न देखने को मिला. बलिया के एक मदरसे में छात्रों ने देश भक्ति गीत गाकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने तिरंगा लहराकर देश के वीर सपूतों याद करते हुए नारा भी लगाया. 

11:08 AM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश के विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री ने हमारे देश का मान बढ़ाया है.

10:57 AM

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी देशवासियों को दी 15 अगस्त की बधाई 
देश-दुनिया में रहने वाले समस्त भारतीयों को आजादी के 75वीं वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी की सुख-शान्ति, समृद्धि व सुरक्षा आदि के लिए अपनी संवैधानिक चिन्ता, संघर्ष व योगदान को जरूर जारी रखें। इसी में ही देश व देशवासियों की इज्जत, शोहरत व बुलन्दी निहित।

 

10:51 AM

देशभक्त बच्चा..पूरे बदन पर सिर्फ नजर आ रहा था तिरंगा...
मेरठ के शहीद स्मारक पर एक बच्चे की निराली तस्वीर देखने को मिली. यह बच्चा तिरंगे से लिपटा हुआ था. इस देशभक्त बच्चे को देखकर लोग भारत माता का जयकारा और जोश के साथ लगाने लगे. बच्चे ने अपनी छाती पर आई लव माय इंडिया लिख रखा था. 

10:48 AM

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने फहराया तिरंगा
 उत्तर प्रदेश के कैबिनेट लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने  कलेक्ट्रेट परिसर में  ध्वजारोहण किया. इस मौके पर कई योजनाओं से लाभार्थियों को लाभांवित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

 

10:46 AM

आईटीबीपी में किया गया ध्वजारोहण 
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के इस मौके पर देहरादून स्थित आईटीबीपी में भी ध्वजारोहण किया गया. आईटीबीपी के आईजी नीलाभ किशोर ने ध्वजारोहण किया.  इस मौके पर आईजी नीलाभ किशोर ने कहा कि आज सीमा के सभी गांव में तिरंगा फहराया जा रहा है. 75 चोटियों पर आईटीबीपी के जवान तिरंगा फहरा रहे हैं. चीन बॉर्डर पर हमारे जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.

 

10:15 AM

जौनपुर-अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस 
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर जिले में धूमधाम से यह पर्व मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोर्ट के समक्ष ध्वजारोहण किया गया.  इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे. तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा उन्हें देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई.  झंडारोहण के पश्चात स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया.

 

10:12 AM

शिवपाल यादव ने किया ध्वजारोहण
इटावा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कॉपरेटिव बैंक में  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर शिवपाल के बेटे व अन्य नेता मौजूद रहे.

 

10:06 AM

बिजनौर-भारत माता के नारे से गुंजा मदरसा
बिजनौर मे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मदरसे में भारत माता के जयकारे गूंजे. फहराया गया तिरंगा. ध्वजारोहण में मदरसे के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.  आज़ादी के अमृत महोत्सव में टीचर व छात्रों ने देश के वीरों की गाथा सुनाई.

 

09:46 AM

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चंदौसी के इंटर कॉलेज में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
संभल-यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अपनी कर्म स्थली रहे चंदौसी के इंटर कॉलेज में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शिक्षकों और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. चंदौसी के बीएमजी इंटर कॉलेज में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कई वर्षों तक प्रधानाचार्य के पद पर रहकर छात्रों को शिक्षा प्रदान की थी.

 

09:22 AM

पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यालय में ध्वजारोहण
चंदौली-डीडीयू रेल डिवीजन कार्यालय में डीआरएम ने ध्वजारोहण किया.डीआरएम राजेश कुमार पांडे व आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. डीआरएम आरपीएफ कमांडेंट ने परेड का निरीक्षण किया. डीआरएम राजेश कुमार पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीडीयू रेल डिवीजन की उपलब्धियों को गिनाया.

 

09:12 AM
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. यूपीएसएसएससी की यह परीक्षा 21 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
09:03 AM

मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा 
मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं. दुर्भाग्य से राजनीति की इस बुराई ने हिन्दुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है। इससे मेरे देश की प्रतिभा को नुकसान होता है.

09:01 AM

विधानसभा में सीएम योगी ने फहराया झंडा
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन, लखनऊ में सीएम योगी ने झंडा फहराया.

 

08:58 AM

पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने आज भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आपका साथ चाहिए। आपसे भ्रष्टाचार से लड़ने की शक्ति चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा, उन्हें लौटाना होगा। बैंक लूटनेवालों की संपत्ति जब्त हो रही है।

08:35 AM

हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं
हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

 

08:32 AM

देश में हर हाल में नारी का सम्मान जरूरी-पीएम मोदी
देश में हर हाल में नारी का सम्मान जरूरी है. नारी का अपमान किया जाना ठीक नहीं है क्योंकि देश के विकास के लिए नारी का सम्मान बहुत जरूरी है.

 

08:29 AM

लाल किले से बोले पीएम मोदी
जब तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है, सामूहिक तनाव की बात होती है तो भारत की पारिवारिक व्यवस्था दिखती है. संयुक्त परिवार की एक पूंजी सदियों से हमारी माताओं के त्याग बलिदान के कारण परिवार नाम की जो व्यवस्था विकसित हुई, ये हमारी विरासत है जिसपर हम गर्व करते हैं.

 

08:24 AM

देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा
अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए. दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना.

 

08:21 AM

दुनिया समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है। विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है।

 

08:19 AM

हमें विरासत पर गर्व होना चाहिए
तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है.

 

08:18 AM

हमारा संकल्प है विकसित भारत, उससे कम कुछ नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा संकल्प है विकसित भारत और इससे कम कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 साल के भीतर विकसित भारत बनाएंगे

08:14 AM

पीएम मोदी के पांच प्रण
1.विकसित भारत
2.गुलामी से मुक्ति
3.विरासत पर गर्व
4. एकता और एकजुटता
5. नागरिकों का कर्तव्य

 

08:13 AM
डीबीटी की धनराशि देने से पहले सत्यापन
यूपी में डीबीटी को लेकर नया फरमान जारी हुआ है. तीन से ज्यादा बच्चे हैं और वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं तो डीबीटी की धनराशि देने से पहले सत्यापन किया जाएगा.
08:09 AM
डीबीटी की धनराशि देने से पहले सत्यापन
यूपी में डीबीटी को लेकर नया फरमान जारी हुआ है. तीन से ज्यादा बच्चे हैं और वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं तो डीबीटी की धनराशि देने से पहले सत्यापन किया जाएगा.
08:06 AM
 मठ बाघंबरी गद्दी और बड़े हनुमानमंदिर में शुरू हुए विवाद का मामला 
प्रयागराज- मठ बाघंबरी गद्दी और बड़े हनुमानमंदिर में शुरू हुए विवाद का मामला अखाड़ा परिषद पहुंचा. अखाड़ापरिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महराज को विवाद की जानकारी दी गई . महंत नरेंद्र गिरी की मौत के शिकायतकर्ता अमर गिरी और पवन गिरी के मुकदमा वापस लेने की जानकारी दी गई. दोनों के मठ और मंदिर से व्यवस्थाएं वापस लेने की भी दी गई जानकारी. मठ और मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सूचना दी. विवाद को देखते हुए अखाड़ापरिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी हरिद्वार से जल्द ही प्रयागराज आ सकते हैं.
08:05 AM

आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया
हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनको भुला दिया गया था। आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया.

 

08:03 AM

ये हिंदुस्तान की मिट्टी है: मोदी
 लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि ये हिंदुस्तान की मिट्टी है। यहां हर भारत गर्व से भर जाता है जब वे भारत की महिलाओं की ताकत को याद करते हैं- चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई हो, झलकारी बाई, चेन्नम्मा, बेगम हजरत महल। 

 

08:00 AM

मैं गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  मैं गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया है। उनके बताए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. मैं पहला व्यक्ति था, जिसे लाल किले से देशवासियों के गौरवगान करने का मौका मिला था.

 

07:58 AM

ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत लोकतंत्र की जननी है। मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी. 

 

07:55 AM

देश क्रांतिकारियों का कृतज्ञ
देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी.

 

07:55 AM

आज़ादी की जंग के कई रूप रहे- PM नरेंद्र मोदी 
ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं। उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे.

 

07:52 AM

हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर-PM
हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.

 

07:47 AM

बापू का जीवन देश के लिए समर्पित-पीएम मोदी

लाल किले से पीएम मोदी न कहा कि बापू के सपनों को पूरा करने का समय

07:44 AM

 रविन्द्र जायसवाल का चंदौली दौरा
चंदौली: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल का जनपद दौरा है. नियामताबाद ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण करेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

07:43 AM

आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा और बीजेपी मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. बीजेपी की सांसद रेखा अरुण वर्मा ने अखिलेश यादव के तिरंगा बेचने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश जी के जो भी बयान आते हैं वह ऐसे ही आते हैं. आज हमारा पूरा देश उल्लास से भरा हुआ है हर घर में तिरंगा लहर रहा है.

 

07:43 AM

CM योगी ने किया शहीदों को नमन

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है।

07:41 AM

नोएडा- सांसद महेश शर्मा ने श्रीकांत को लेकर कही ये बात
सांसद महेश शर्मा ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे दुष्प्रचार वाले अभियान को लेकर कहा कि -सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है मैं किसी एक समाज के खिलाफ हूं यह सुनकर मेरा मन दुखी.  वर्तमान विषय पर कहना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. त्यागी समाज मेरा और भाजपा का हमेशा से समर्थक रहा है. मैंने एक शब्द भी समाज के खिलाफ नहीं बोला है.

 

07:40 AM

यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता
ADG UPATS नवीन अरोरा के निर्देशन में यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता मिली है. नदीम के आतंकी कनेक्शन में जैश ए मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकी कानपुर से गिरफ्तार हुआ है. हबीबउल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वितुआल आईडी बना कर दी. हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप पर फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा है.

 

07:39 AM

देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं-Pm Modi
आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

 

07:38 AM

उत्तराखंड-ध्वाजारोहण का कार्यक्रम
(1) मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सुबह 8:30 बजे सीएम आवास में करेंगे ध्वजारोहण

(2) राज्यपाल राजभवन में करेंगे ध्वजारोहण , सुबह 9 बजे

(3) विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी विधानसभा में करेंगी ध्वजारोहण 9 बजे

(4) सचिवालय व अन्य कार्यालयों में भी 9 बजे होगा ध्वजारोहण

(5) देहरादून के परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 9:30 से

(6) देहरादून आईटीबीपी मुख्यालय में सुबह 7:30 बजे से

(7) बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण , प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री दोनों रहेंगे।

(8) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 12 बजे के आसपास गैरसैण स्थित भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण करेंगे

07:38 AM

देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सीएम आवास में करेंगे ध्वजारोहण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडारोहण करेंगे. बलबीर रोड स्थित भा.ज.पा. प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.आज राजभवन में आयोजित स्वल्पहार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.

 

07:33 AM

लखनऊ: पुलिस मुख्यालय पर होगा ध्वजारोहण
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की विधान मंडल की नेता अराधना मिश्रा ' मोना ' कल (15 अगस्त 2022) को सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में झंडा रोहण करेंगी. यूपी पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी करेंगे ध्वजारोहण,सुबह 8 बजे यूपी पुलिस मुख्यालय पर होगा ध्वजारोहण.

 

07:26 AM

सुरेश कुमार खन्ना करेंगे झंडारोहण
शाहजहांपुर : आज कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना झंडारोहण करेंगे.

 

07:25 AM

अखिलेश  करेंगे ध्वाजारोहण
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 अगस्त 2022 को प्रातः 9:30 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर, लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज स्थल पर अभिवादन हेतु पहुँचेंगे. उसके बाद पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे.

 

07:20 AM

लखनऊ -विधान भवन के सामने झंडारोहण 
सीएम योगी विधान भवन के सामने झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे . बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह झंडारोहण करेंगे.

 

07:19 AM

लाल किले की प्राचीर पर फहराएगा तिरंगा
Independence Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने के साथ तिरंगा फहराएंगे. इस दौरान लाल किले के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. साथ ही दिल्ली में कई रूट डायवर्ट रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 76th स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला की प्राचीर से नौवीं बार झंडा पहराने जा रहे हैं. 

 

Trending news